राज्य सरकार अधिकारी- कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है : अरुण साव

बिलासपुर/अनीश गंधरव. छत्तीसगढ़ के अधिकारी कर्मचारी अपनी दो सूत्रीय  मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं, ये कर्मचारी नेहरू चौक में धरना प्रदर्शन कर रहे है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा कर्मचारियों के इस आंदोलन को समर्थन दिया जा रहा. आज नेहरू चौक मे अपना समर्थन देने भा जपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अरुण साव और बेलतरा विधायक रजनीश सिंह भी पहुँचे. भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा की राज्य सरकार अधिकारी कर्मचारियों के साथ  मोल भाव  कर  रही. इतने बड़े आंदोलन के सामने सरकार को झुकना ही पड़ेगा. भारतीय जनता पार्टी कर्मचारी आंदोलन पूरा समर्थन समर्थन करेगी. श्री साव ने कहा कि ये परम्परा रही है कि केंद्र द्वारा कर्मचारियों के लिए लिये गए निर्णय को राज्य सरकार पूरा करती है, कई राज्यों की सरकार केंद्र के सामान कर्मचारियों को सुविधा दे रही है, किन्तु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उनके साथ मोल भाव किया जा रहा है. हम इस आंदोलन को समर्थन देने आये हैं. इतना बड़ा आंदोलन है सरकार को झुकना ही पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जिस दिन से केंद्र सरकार द्वारा निर्णय लिया जाता है उसी दिन से राज्यों की सरकार भी नियम बना लेती है. 22 अगस्त कलम बंद, मोबाइल बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल चल रहा हैं अपनी मांगो को मनवाने के लिये कर्मचारियों ने कांग्रेस नेताओं और विधायक से भी भेंट की किन्तु अभी तक कोई भी कोंग्रेसी इन कर्मचारियों के समर्थन में सामने नहीं आया हैं. राजधानी रायपुर में आज शाम वरिष्ठ कांग्रेस नेता मंत्री रविन्द्र चौबे से कर्मचारी नेताओं के साथ बातचीत की चर्चा भी हैं. बहरहाल कर्मचारियों का आंदोलन रविवार अवकाश के दिन भी जारी रहा. आंदोलन से दूर रहने वाले न्यायलीन कर्मचारियों ने भी आज नेहरू चौक धरना स्थल पर आकर अपना समर्थन दिया है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!