राज्य सरकार की योजनाओं और लंबित प्रकरणों की कलेक्टर ने की समीक्षा

 

 

बिलासपुर. कलेक्टर अवनीश शरण ने टीएल बैठक में राज्य सरकार की योजनाओं और लंबित प्रकरणों के समाधान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द मौके पर किया जाएगा। इसके लिए ग्राम स्वराज की तर्ज पर एक अभियान शुरू किया जाएगा। सभी विभागीय अधिकारियों को उनके कामकाज की समीक्षा कर लंबित शिकायतों के समाधान की जिम्मेदारी दी गई है।

अतिक्रमण हटाने के निर्देश:
कलेक्टर ने तालाबों पर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए और आगामी पंद्रह दिनों में ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव पर बेजा कब्जा हटाने के आदेश राजस्व अधिकारियों को दिए।

प्रधानमंत्री की यात्रा के बाद विकास कार्यों में तेजी:
कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की यात्रा के बाद विकास कार्यों को गति दी जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को अपने विभागीय कामकाज में कसावट लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने मुख्यालय में रहकर जनहित से जुड़े कामों को प्राथमिकता दें। साथ ही, 7 अप्रैल से शुरू होने वाले राजस्व पखवाड़े के आयोजन की जानकारी दी।

पेयजल की समस्या का समाधान:
कलेक्टर ने गरमी के मौसम में पेयजल की समस्या के समाधान पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जहां-जहां नलकूप में राईजर पाईप बढ़ाने की आवश्यकता हो, वहां ग्राम पंचायत की मूलभूत अथवा पंद्रहवां वित्त आयोग की राशि का उपयोग किया जा सकता है।

बायोमेट्रिक उपकरणों का इस्तेमाल:
बैठक में बताया गया कि अधिकांश कार्यालयों में बायोमेट्रिक उपकरण लगाये जा चुके हैं। बाकी बचे विभागों को अगले दो-तीन दिनों में ये उपकरण लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

मस्तुरी में राशन वितरण की शिकायत:
कलेक्टर ने मस्तुरी क्षेत्र में राशन वितरण की शिकायतों पर एसडीएम को आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!