November 25, 2024

कर्मचारियों पर दमन बंद करे राज्य सरकार-सुनील यादव

बिलासपुर.  राज्य के कर्मचारियों के अनेक मांगे अभी लंबित है कुछ संघ अपने बेनर के तले कर्मचारियों के हित सम्बन्धी मांगो को लेकर आंदोलन पर है इसमे पटवारी संघ भी है। पटवारियों के आंदोलन को दबाने के लिए राज्य शासन ने एस्मा अत्यधिक अनिवार्य सेवा सबंधी आदष जारी कर आंदोलन को समाप्त करने के लिए दबाव बना रही है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा पटवारियों के धरना स्थल श्रम विभाग द्वारा बने स्थान बृहस्पति बाजार के पास नही बैठने सम्बन्धी आदेश जारी कर आंदोलन को प्रभावित कर रहे है। इस सबन्ध में सुनील यादव प्रदेश महामंत्री ने बताया कि जब कर्मचारी अपने मांगो लो लेकर आंदोलन करते है तो शासन के प्रत्येक स्तर पर सूचित करते ज्ञापन देते हुवे आगे बढ़ते है उसके बाद भी शासन मांगो को।ध्यान न देकर अनदेखा करना और दमन करने उचित नही है लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ कर्मचारी विरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध करती है और शासन से मांग करती है कि एस्मा को समाप्त करते हुवे कर्मचारियों के मांगो को जल्द से जल्द पूर्ण करे, लिपिक वर्ग पटवारियों के मांगो को जायज बताया है । इसके साथ ही सुनील यादव ने शासन का ध्यान आकृष्ट करते हुवे लंबित 9 प्रतिशत महंगाई भत्ता शीघ्र देने के साथ सातवे वेतनमान के अनुरुप गृह भाड़ा भत्ता व चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान जारी करने संबंधी आदेश जारी किया जाना चाहिए। कर्मचारियों के कल्याण निमित आदेश जारी न कर प्रताड़ना करने आदेश जारी होने से कर्मचारी जगत में निराशा व आक्रोश व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सिंधी लोक संगीत उत्सव सिम्स के ऑडिटोरियम में 11 जून को, गुजरात और राजस्थान के कलाकार देंगे प्रस्तुति
Next post मोदी सरकार और पेट्रोलियम कंपनियां संगठित होकर पेट्रोल-डीजल में जनता को लूट रही है
error: Content is protected !!