राज्य सूचना आयोग ने मुख्य अभियंता पर लगाया 10 हजार रुपए का अर्थदंड

अंबिकापुर. कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग भ/स रामानुजगंज के समक्ष दिनांक 7/9/13 को डी०के०सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा सूचना के अधिकार के तहत जानकारी प्रदान करने का आवेदन प्रस्तुत कर कार्यालय से वाडफनगर जनकपुर बलंगी मार्ग के किलोमीटर 0 से 50 तक का दो लैन में चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य एल.डब्लू.ई. प्रोजेक्ट के तहत जॉब नंबर एल.डब्ल्यू. ई./सी.एच.एच/09-10-27 के संबंध में जानकारी की मांग किया गया था। जिसमें समयावधि में वांछित जानकारी प्राप्त न होने पर डी०के० सोनी द्वारा प्रथम अपील दिनांक 17/10/2013 को प्रथम अपीलीय अधिकारी के समक्ष प्रथम अपील प्रस्तुत किया गया था जिसमें प्रथम अपीलीय अधिकारी द्वारा कोई निर्णय नहीं लेने के कारण डे०के० सोनी के द्वारा दिनांक 31/ 1/2014 को धारा 18 के तहत राज्य सूचना आयोग में शिकायत प्रकरण क्रमांक सी/213/2014 प्रस्तुत किया गया था।