January 29, 2026
राज्य स्तरीय रोजगार मेला रायपुर में 31 जनवरी को

बिलासपुर. राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 31 जनवरी 2026 को सवेरे 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार रायपुर में किया जा रहा है। मेले में 45 से अधिक विभिन्न कंपनियों के द्वारा 15 हजार रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। जिसमें तकनीक एवं गैर तकनीकी पद शामिल है। इच्छुक आवेदक www.erojgar.cg.gov.in पोर्टल में अपना पंजीयन करा सकते है। पोर्टल में कंपनियों एवं रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। इच्छुक युवा अपने शैक्षणिक योग्यता, रोजगार पंजीयन, फोटो इत्यादि दस्तावेज के साथ 31 जनवरी को मेले में शमिल हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय, आईटीआई कोनी में संपर्क कर सकते है।

