राज्य स्तरीय किसान मेला आज से, कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

बिलासपुर. साईंस कालेज मैदान में 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित राज्य स्तरीय विशाल किसान मेले की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर ने आज स्थल निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।   कलेक्टर एवं एसपी ने अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेषकर बैठक व्यवस्था, पार्किंग स्थल, बैरिकेडिंग, मंच व्यवस्था, डोम आदि का आंकलन कर इस संबंध में सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ हरीश एस, एडीएम श्रीमती जयश्री जैन, एसडीएम पुलक भट्टाचार्य सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि इस मेले में पूरे राज्य भर से हजारों की संख्या में किसान जुटेंगे और उन्नत खेती सहित पशुपालन, मछलीपालन, उद्यानिकी, खेती की तकनीकी की जीवंत जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से दी जाएगी। राज्य स्तरीय किसान मेले में राज्य के सभी 28 जिलों के किसान शामिल होंगे। मेले में कृषि विभाग की योजनाओं और उपलब्धियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!