राज्य स्तरीय थांग-ता मॉर्शल आर्ट्स प्रतियोगिता संपन्न
बिलासपुर. स्टेट लेवल थांग-ता मॉर्शल आर्ट्स प्रतियोगिता 2023 का हुआ भव्य आयोजन सी.एम.डी. कॉलेज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 2 जुलाई को संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 जिलों के 150 खिलाड़ी एवं कोच-मैनेजर ने भाग लिया प्रतियोगिता का उद्घाटन इंटरनेशनल स्टैंडबॉल फेडरेशन के प्रेसिडेंट श्री जावेद अली ने किया, छत्तीसगढ़ थांग-ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेख समीर ने बताया कि समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे नगर विधायक शैलेश पांडे उपस्थित हुए एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता योग आयोग के सदस्य ठाकुर रविंद्र सिंह जी ने किया एवं विशिष्ट अतिथि सी.एम. दुबे महाविद्यालय के चेयरमैन संजय दुबे जी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोती थारवानी, कमलेश लोहात्रे, अनिल शुक्ला, कांग्रेस के नगर सचिव यू. मुरली राव, युसूफ हुसैन के उपस्थिति में खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया, इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी बार बिलासपुर की टीम विजेता बनी और उपविजेता का खिताब बालोद की टीम को प्राप्त हुआ, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शैलेश पांडे जी ने कहा मॉर्शल आर्ट केवल एक खेल नहीं जीवन को सुरक्षित करने के लिए एक आत्मरक्षा की कला है मॉर्शल आर्ट हर उम्र के लोगों को सीखनी चाहिये, योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा मॉर्शल आर्ट शरीर को स्वस्थ रखने वाली कलाओं में से एक है, जिस तरह योग से लोग स्वस्थ जीवन जीते हैं, सी.एम.डी. कॉलेज के चेयरमैन संजय दुबे जी ने संबोधित करते हुए कहा खिलाड़ियों को हमारे कॉलेज की तरफ से हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती है ताकि वह बिलासपुर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हो, कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश अध्यक्ष शेख समीर, सेक्रेटरी घनश्याम सिंह, रेफरी काउंसिल के चेयरमैन जितेंद्र साहू, रमेश शर्मा, शेख मोहम्मद रिजवान, संदीप कुर्रे,वासुदेव, सुश्री डॉली कुजूर, अरबाज अली ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया l ऑफिशियल के रूप में संदीप कुर्रे, एस.एम. रिजवान, डॉली कुर्रे, इरफान अहमद, अर्जुन सोनी, श्रीकांत साहू, विष्णु तिवारी, माग्रेट टोप्पो, अजय सूर्यवंशी (एन.आई.एस कोच) उपस्थित रहेl इस प्रतियोगिता में शामिल होकर खिलाड़ियों ने जमकर उत्साहवर्धन किया और अपने खेल भूमिका का परिचय दिया l