संभागायुक्त कावरे की अध्यक्षता में राज्य मानसिक चिकित्सालय जीवनदीप समिति की बैठक संपन्न
अस्पताल में मरीजों की सुविधा बढ़ाने कई निर्णय
विगत 11 माह में 32 हजार ओपीडी एवं 1200 मरीजों का भर्ती कर किया उपचार
बिलासपुर. संभागायुक्त महादेव कावरे की अध्यक्षता में राज्य मानसिक चिकित्सालय, सेन्दरी के जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अस्पताल में कुछ बुनियादी काम और मरीजों की सुविधा से संबंधित कई निर्णय लिए गए। आय-व्यय पर चर्चा की गई। विगत 8 माह में हुए कुछ जरूरी कामो के लिए खर्च किये गये लगभग साढ़े 10 लाख के विभिन्न कामों की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में अपर कलेक्टर आरए कुरूवंशी सहित समिति के सदस्य अधिकारी उपस्थित थे।
समिति की बैठक में अस्पताल में गरमी को देखते हुए दो डक्टिंग कूलर खरीदने, मरीजों के मनोरंजन के लिए दो एलईडी टीव्ही क्रय करने, 200 बिस्तर अस्पताल के अनुरूप कीचन का विस्तार, ऑटोमेटिक जनरेटर सिस्टम, अस्पताल की कबाड़ सामग्री स्टोर करने शेड निर्माण, महिला योग शिक्षक रखने, चिकित्सालय में ट्रामा सेन्टर निर्माण, दो नग वॉटर कूलर तथा लगभग साढ़े 3 लाख रूपए मानसिक रोगियों के लिए दवा खरीदने का निर्णय लिया गया। समिति के आय-व्यय की जानकारी देते हुए बताया गया कि 1 अप्रैल 2024 से 10 मार्च 2025 तक की अवधि में समिति को 1.97 करोड़ की आवक हुई है। इस अवधि में 1 करोड़ 8 का खर्च हुआ है। शेष 88 लाख की राशि खाते में शेष है। अस्पताल में विगत 11 माह में 31 हजार से अधिक मानसिक रोगियों का ओपीडी में इलाज हुआ है। इसके अलावा 1200 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया है।