प्रदेश अन्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्षोें की नियुक्ति की

बिलासपुर. प्रदेश कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव (राजू यादव) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू, राष्ट्रीय समन्वयक व छत्तीसगढ़ प्रभारी खुर्शीद चौधरी, सह-समन्वयक दिनेश कुमार एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम की सहमति से प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्षों की सूची जारी की है। 22 उपाध्यक्ष, 34 महामंत्री, 15 सचिव, 5 मीडिया प्रभारी, 34 जिला अध्यक्ष बनाये गये हैं। बिलासपुर से बृजेश साहू-प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रवेश पटवा-महामंत्री, महावीर साहू-जिला अध्यक्ष ग्रामीण, हीरा यादव-जिला अध्यक्ष शहर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.नरेन्द्र राय, जिला अध्यक्ष रमेश साहू बनाया गया है। कृष्ण कुमार यादव ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए निर्देशित किया है कि अपने-अपने जिले में जिला कांग्रेस कमेटियों से समन्वय स्थापित कर कांग्रेस के कार्यक्रमों में भाग ले और भूपेश बघेल सरकार की की योजनाओं को ब्लाक और पंचायत स्तर पर पहुंचाये और पार्टी के हित में कार्य करें।