August 1, 2023
सिम्स के सेंट्रल किचन में रोटी बनाने की अत्याधुनिक मशीन आई
बिलासपुर. सिम्स महाविद्यालय चिकित्सालय में अधिष्ठाता व चिकित्सा अधीक्षक के अथक प्रयास से सेंट्रल किचन में रोटी बनाने का मशीन आज स्टाल चिकित्सा अधीक्षक डॉ नीरज शिंदे के हाथों किया गया है। जिससे मरीजों को इसका लाभ मिलेगा सेंट्रल किचन में अत्याधुनिक मशीन के द्वारा रोटी बनना सब्जी काटना वह आटा मिक्स करने का कार्य मशीनों द्वारा किया जाएगा। जिसका आज उद्घाटन सिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नीरज शिंदे डाइटिशियन श्रीवास्तव मैडम इंचार्ज नीतू मैडम राजेश दुबे दिनेश निर्मलकर प्रमोद यादव शैलेंद्र रावत राकेश ठाकुर किचन के इंचार्ज विनीत व समस्त कर्मचारी वह मरीज उपस्थित थे।