August 31, 2022
तीजा पर्व पर आयोजित जगराता में शामिल हुए भजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव
बिलासपुर/अनीश गंधर्व. तीजा पर्व पर माँ भगवती हरदेव लाल मंदिर प्रांगण में भव्य जगराता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बिलासपुर सांसद अरुण साव, लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व महापौर विनोद सोनी, किशोर राय, जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत विशेष रूप से शामिल हुए. तीजा पर्व की बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए सांसद अरुण साव ने कहा कि माता व बहने इस कठिन व्रत को अपने पति की लम्बी आयु की कामना को लेकर रखती हैं, वे रातभर जागरण कर अपना उपवास तोड़ती हैं. हर तालिका व गणेश उत्सव की माता बहनो को हार्दिक शुभकामनायें दी. इसके बाद माता का जगराता कार्यक्रम शुरू किया गया. नव युवक बाल गणेश उत्सव समिति द्वारा माँ भगवती हरदेव लाल मंदिर में 30 अगस्त की रात भव्य जगराता कार्यक्रम रखा गया था. भारी संख्या महिलाये की भीड़ रही. कार्यक्रम को सफल बनाने में युगल शर्मा, जवाहर सराफ, अनिल खंडेलवाल, महेश दुबे, संजय दुबे, ओ पी ठारवानी, कमल कौशिक का प्रमुख योगदान रहा.