May 15, 2021
प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने सेकंड डोज का टीका लगवाया
बिलासपुर. प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने देवरीखुर्द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर 42 दिन पूरे होने पर सेकंड डोज का टीका लगवाया। अभय नारायण राय के साथ पत्नी श्रीमती प्रेमलता राय ने भी टिका लगवाई। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने सभी लोगों से अपील की कोविड-19 के बचाव के लिए इस महामारी से लड़ने के लिए टीकाकरण अति आवश्यक है। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार सभी नागरिकों के लिए निशुल्क टिके की व्यवस्था की है। 18 प्लस के लोग CG TIKA ऐप में अपने आप को रजिस्टर्ड कराएं और समय आने पर जाकर टीकाकरण। कराए प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने देवरीखुर्द स्वास्थ्य केंद्र के सभी स्टाफ मनीष पांडे, अवधेश गौतम, संगीता झा सहित सभी लोगों का आभार प्रकट किया देवरी खुर्द स्वास्थ्य केंद्र में 45 प्लस के लोगों का प्रतिदिन टीकाकरण किया जा रहा है।