विशाल ईलेक्ट्रीकल के खुले लिफ्ट में बाल श्रमिक की मौत की घटना पर जांच कमेंटी बनाने की मांग प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय ने की
बिलासपुर . जूना बिलासपुर स्थिति विशाल ईलेक्ट्रीकल में गत 31 जुलाई को हुई खुली लिफ्ट की घटना में बाल श्रमिक की मौत पर जांच कमेटी बनाकर जांच करने की मांग की।
जूना बिलासपुर स्थित विशाल इलेक्ट्रानिक्स के गोदाम में असुरक्षित 40 फिट खुली लिफ्ट का उपयोग किया जा रहा था। कार्य के दौरान एक नाबालिक बालक सुमित केंवट उर्फ कालू का असुरक्षित खुली लिफ्ट में फसंकर दुःखद निधन हो गया। घटना के गंभीरता को देखते हुए पत्र के माध्यम से प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय ने बिलासपुर कलेक्टर से जांच हेतु एक पांच सदस्यीय जांच कमेंटी का गठन की मांग की। उक्त जांच कमेंटी प्रशासनिक अधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारी, नगर निगम अधिकारी, श्रम विभाग अधिकारी सहित राजस्व अधिकारी रहें जो निम्न बिंदुओं की जांच करें-
1. विशाल इलेक्ट्रानिक्स को व्यापार करने की अनुमति अथवा लाइसेंस कब और किस विभाग से प्रदान की गई है? और शर्ते क्या-क्या थी?
2. विशाल इलेक्ट्रानिक्स के भवन का नक्शा नगर निगम बिलासपुर के द्वारा कब और कितने मंजिल का पास किया गया था? क्या निर्मित दुकान एवं गोदाम नगर निगम द्वारा अनुमोदित नक्शा के अनुरूप है कि नही?
3. विशाल इलेक्ट्रानिक्स के भवन में लिफ्ट लगाने की पूर्व अनुमति ली गई थी कि नही? किस विभाग द्वारा खुली लिफ्ट लगाने की अनुमति कब प्रदान की गई।
4. विशाल इलेक्ट्रानिक्स द्वारा क्या श्रम विभाग बिलासपुर से लेबर रखने का लाईसेंस प्राप्त था कि नही? अथवा विशाल इलेक्ट्रानिक्स में कार्य करनंे वाले कर्मचारियों की सूचना श्रम विभाग को प्रदान की गई थी कि नही?
5.श्रम पदाधिकारीयों द्वारा विशाल इलेक्ट्रानिक्स के स्थापना दिवस से लेकर दुघर्टना दिवस के बीच में कब-कब निरीक्षण किया गया? और क्या पाया गया था?
6 नगर निगम के अधिकारियों द्वारा निर्माण से लेकर घटना दिनांक के अवधी तक कब-कब निरीक्षण किया गया।
बिलासपुर कलेक्टर के माध्यम से उक्त जांच कमेंटी द्वारा उक्त घटना के अतिरिक्त बिलासपुर नगर-निगम के अंतर्गत किन-किन भवनों या बड़ी दुकानों में लिफ्ट की अनुमति ली गई है और वर्तमान में बिना अनुमति के कितनी जगह लिफ्ट संचालित की जा रही है एवं श्रम विभाग द्वारा नाबालिक श्रमिकों को लेकर कितनी बार निरीक्षण किया गया है की जांच भी प्रमुखता से मांग किया गया।