October 13, 2022
नशे से दूर रहें, खुशहाल जीवन जिएं : डॉ मलिखा
बिलासपुर. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राज्य मानसिक चिकित्सालय बिलासपुर एवम विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी नशा मुक्ति एवम पुनर्वास केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में संस्था द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीजों हेतु रिलेप्स प्रिवेंशन एवम क्रेविंग मैनेजमेंट विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में डॉक्टर मलिखा अर्जुन ने संस्था में भर्ती मरीजों को नशे से दूर रहने की कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने नशे से दूर रहने के तरीके बताए याकि वे स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीकर समाज की उन्नति में अपना योगदान दें सकें। कार्यशाला में राज्य मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय के डॉ मलिखा अर्जुन, डॉ प्रशांत पांडे, एंजलिना वैभव लाल ,विभा बंशियार एवम विश्वास सोशल वेलफेयर सोसायटी से मिंटू अरोरा,मनीष अग्रवाल,संध्या चंद्रसेन मनीषा सैमुएल इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन डॉ बीआर नन्दा के मार्गदर्शन में हुआ।