Steve Smith को टेस्ट कप्तानी दिए जाने के लिए AUS के पूर्व विकेटकीपर Ian Healy ने की बैटिंग


ब्रिसबेन. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज इयान हीली (Ian Healy) ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को फिर से कंगारू टेस्ट टीम का कप्तानी सौंपे जाने की वकालत की है. उन्होंने कहा है कि गेंद से छेड़छाड़ मामले में वो पहले ही ‘कुछ किए बिना बड़ी कीमत चुका चुके हैं.’

मार्च 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ के कारण हुए विवाद के बाद स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कप्तान और डेविड वॉर्नर (David Warner) ने उपकप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद टिम पेन को टेस्ट और आरोन फिंच को सीमित ओवरों के फॉर्मेट की कप्तानी सौपी गई थी.

इयान हीली (Ian Healy) ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि अब से 12 से 18 महीने में वो टीम की कप्तानी करे, अगर वो चाहते हैं तो. क्योंकि वो पहले ही काफी भुगत चुके हैं. मैं चाहता हूं कि वह मजबूती से कप्तानी करें और खेल के शानदार लीडर बन कर आलोचकों को जवाब दें. मैं चाहता हूं कि वह वापसी करें, उन्होंने कुछ नहीं करने के बाद भी बड़ी कीमत चुकाई थी.’

तेज गेंदबाज पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया के अगले कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि उन्हें हाल ही में टीम का इकलौता उप-कप्तान बनाया गया था. इससे पहले वह ट्रेविस हेड के साथ इस जिम्मेदारी को साझा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कमिंस को टेस्ट से पहले अनुभव हासिल करने के लिए वनडे में कप्तानी की जिम्मेदारी दी जानी चहिए.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!