Omicron के 3 नए केस मिलने से हड़कंप, भारत में तेजी से फैल रहा कोरोना का नया वैरिएंट

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट Omicron की दहशत दुनियाभर में है. इस बीच भारत में Omicron के तीन नए केस मिलने से हड़कंप मच गया है. महाराष्ट्र (Maharashtra) में 2 और गुजरात (Gujarat) में Omicron का 1 नया केस रजिस्टर किया गया है. भारत में Omicron के मामलों की संख्या 41 हो गई है.

किन राज्यों में मिल चुके हैं Omicron के मामले?

बता दें कि सोमवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के लातूर (Latur) और पुणे (Pune) में Omicron का एक-एक केस पाया गया. वहीं गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) में भी एक Omicron संक्रमित मिला. पूरे भारत में Omicron के मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में 20, राजस्थान में 9, गुजरात में 4, कर्नाटक में 3, केरल में 1, आंध्र प्रदेश में 1, दिल्ली में 2 और चंडीगढ़ में 1 केस है.

कहां हुई Omicron से पहली मौत?

जान लें कि कोविड के नए वैरिएंट Omicron से पहली मौत ब्रिटेन में हुई है. ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. ब्रिटेन में Omicron के 633 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं, जिनका इलाज जारी है. ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने कहा कि Omicron ब्रिटेन में तेजी से फैल रहा है. लंदन में कोरोना के नए संक्रमित लोगों में 40 फीसदी Omicron वैरिएंट की चपेट में आ रहे हैं.

‘बीच पार्टी’ पर लगी रोक

गौरतलब है कि Omicron को लेकर भारत सतर्क है. इसकी झलक तमिलनाडु सरकार के एक फैसले में भी नजर आई. कोरोना संक्रमण के चलते तमिलनाडु सरकार ने नए साल पर समुद्र के किनारे होने वाली ‘बीच पार्टी’ पर रोक लगा दी है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को पूरे तमिलनाडु में ये प्रतिबंध लागू रहेगा. मुख्यमंत्री स्टालिन ने सोमवार को तमिलनाडु में कोविड महामारी के हालात की समीक्षा की. कोविड संक्रमण रोकने के उपायों के तहत 31 दिसंबर, 2021 और 1 जनवरी, 2022 को तमिलनाडु के सभी समुद्री तटों पर लोगों के जाने पर पूरी तरह रोक होगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!