October 14, 2022
नागपुर रेल मंडल के काटोल एवं नरखेड जंक्शन रेलवे स्टेशनों में ठहराव की सुविधा
बिलासपुर. रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 12409/12410 रायगढ़-निज़ामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस का मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत काटोल एवं नरखेड जंक्शन रेलवे स्टेशनों में ठहराव की सुविधा प्रदान की गयी है, यह सुविधा दिनांक 14 अक्टूबर, 2022 से दी जाएगी । यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए दिया जा रहा हैं । दिनांक 14 अक्टूबर, 2022 को रायगढ़ से चलने वाली गाड़ी 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन काटोल रेलवे स्टेशन 13.44 बजे पहुचकर 13.45 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 13 अक्टूबर 2022 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का काटोल रेलवे स्टेशन में 06.40 बजे पहुचकर 06.41 बजे रवाना होगी । दिनांक 14 अक्टूबर, 2022 को रायगढ़ से चलने वाली गाड़ी 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन नरखेड जंक्शन रेलवे स्टेशन 14.03 बजे पहुचकर 14.04 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 13 अक्टूबर 2022 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का नरखेड जंक्शन रेलवे स्टेशन में 06.20 बजे पहुचकर 06.21 बजे रवाना होगी ।