April 1, 2023
भंडारा रोड रेलवे स्टेशन में इतवारी–रीवा एक्सप्रेस का ठहराव की सुविधा
बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियो की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के भंडारा रोड रेलवे स्टेशन में 11754/ 11753 रीवा –इतवारी–रीवा एक्सप्रेस का ठहराव की सुविधा प्रदान की जा रही है ।
दिनांक 01 अप्रैल, 2023 को रीवा से चलने वाली 11754 रीवा–इतवारी एक्सप्रेस का भंडारा रोड रेलवे स्टेशन में 06.10 बजे पहुचकर 06.12 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 02 अप्रैल, 2023 को इतवारी से चलने वाली 11753 इतवारी–रीवा एक्सप्रेस का भंडारा रोड रेलवे स्टेशन में 19.24 बजे पहुचकर 19.26 बजे रवाना होगी ।