February 18, 2023
स्ट्रीट वेंडर्स को बताया गया सुरक्षित डिज़िटल लेन-देन का तरीका
बिलासपुर. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि( पीएम स्व निधि) में लाभान्वित शहरी पथ विक्रेताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “मैं भी डिज़िटल 4.0” अभियान 6 फरवरी से 16 फरवरी तक नगर निगम बिलासपुर द्वारा चलाया गया। इस अभियान के तहत 450 से अधिक वेंडर्स को डिज़िटल लेने-देन से जोड़ा भी गया।
आज इसी अभियान के तहत निगम के दृष्टी सभाकक्ष में सुरक्षित डिज़िटल लेन-देन के विषय पर एक वर्कशॉप का आयोजन कर वेंडर्स को इसके बारे में बताया गया। वर्कशॉप में निगम अधिकारियों के अलावा बैंक के अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस वर्कशॉप में अपर आयुक्त श्री राकेश जायसवाल ने डिज़िटल बैंकिंग के पूर्व और वर्तमान समय पर प्रकाश डालते हुए कहा की अब चीजें बदल गई है,अब हमें काफी सुविधाएं मिल चुकी है हम अपने घर या दुकान से ही अपने खातों को संचालित कर सकते है। सुविधा के साथ ही साथ कुछ लोगों के कारण रिस्क भी है इसलिए डिज़िटल लेन-देन के समय सावधानी और सतर्कता बरतना अनिवार्य है। आईबीआई की एजीएम अदिति दुबे ने वेंडर्स को पेनीड्राॅप,क्यू आर कोड के इस्तेमाल के बारे में विस्तार से समझाया। स्टेट बैंक के श्री उरांव और लीड बैंक प्रबंधक श्री राम कुमार प्रसाद ने वेंडर्स से बातचीत कर फीडबैक लिया और डिज़िटल कैसे बने इसे विस्तार से बताया। एमआईसी सदस्य श्री श्याम पटेल ने कहा की इस योजना का अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं,आज के समय में डिज़िटल बैंकिंग से जुड़ना जरूरी है। वर्कशॉप में एनयूएलएम शाखा के श्री सीपी श्रीवास्तव,मिशन प्रबंधक मुसर्रत ताज,श्रीमती माया शुक्ला,श्रीमती जी.पद्मावती के अलावा स्ट्रीट वेंडर्स उपस्थित रहें।