लापरवाही से हुई छात्र की मौत, सीयू के सुरक्षा अधिकरी, हास्टल वार्डन पर एफआईआर
जांच रिपोर्ट में सुरक्षा में लापरवाही बरतने की पुष्टि हुई है
बिलासपुर। गुरू घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र की संदिग्ध मौत मामले में जांच पूरी होने के बाद कोनी पुलिस ने सुरक्षा अधिकारी, हॉस्टल वार्डन समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस कार्रवाई के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन में हडक़ंप मचा है।
एसएसपी रजनेश सिंह ने छात्र की मौत को गंभीरता से लेते हुए स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया, जिसके बाद उन्होंने सिटी कोतवाली सीएसपी गगन कुमार को इस मामले की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने घटना की सभी पहलुओं पर जांच की। घटनास्थल निरीक्षण, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, गवाहों के बयान, सभी परीक्षण रिपोर्ट में मिला कि यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित तालाब में फिसलन और गहराई है। इसके बाद भी वर्जित क्षेत्र पटल, सुरक्षा घेरा नहीं लगाने व छात्र सुरक्षा के उत्तरदायित्व को निर्वहन नहीं किया गया। जांच में यूनिवर्सिटी के सुरक्षा अधिकारी, हॉस्टल वार्डन व अन्य के द्वारा अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही से छात्र की मौत का उल्लेख किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा अधिकारी, हॉस्टल वार्डन सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।


