December 19, 2025
छात्र नेता की मौत के बाद उबाल, मीडिया संस्थानों में आगजनी
बांग्लादेश में एक छात्र नेता की मौत के बाद हालात तेजी से बिगड़ते नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश में ‘जुलाई विद्रोह’ के प्रमुख नेता और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की छह दिन तक अस्पात में जीवन और मौत के बीच संघर्ष के बाद बृहस्पतिवार रात सिंगापुर में मौत हो गयी। हादी की मौत के बाद देश के कई हिस्सों में व्यापक विरोध प्रदर्शन, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं। इस दौरान कुछ मीडिया संस्थानों को भी निशाना बनाया गया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है।


