December 2, 2022
मिडिल स्कूल जूना बिलासपुर की छात्रा राज्य स्तरीय हेतु चयनित
बिलासपुर. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के तत्वाधान में जिला शिक्षा अधिकारी डी के कौशिक के मार्गदर्शन में 30 वी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय आयोजन विगत दिनों शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरकंडा में हुआ । जूनियर वर्ग में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जूना बिलासपुर की छात्रा प्रार्थना केंवट व राधिका देवांगन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय के लिए चयनित हुए । राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2022 का इस वर्ष का मुख्य कथानक: स्वास्थ्य और कल्याण के लिए परितंत्र को समझना के अंतर्गत उप कथानक आत्मनिर्भरता के लिए परितंत्र आधारित दृष्टिकोण पर कुमारी प्रार्थना और राधिका ने अपने मार्गदर्शक शिक्षिका श्रीमती सीमा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में परियोजना कार्य पूरा किया। बच्चों के इस उपलब्धि से समस्त शाला परिवार शाला प्रबंधन समिति एवं डीके कौशिक डीईओ , ए पाल प्राचार्य बीटीआई , राठौर सर बीईओ, दीप्ति गुप्ता एबीईओ, क्रांति साहू यूआरसीसी, सहित समस्त जूना बिलासपुर के नागरिकों ने बच्चों के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। कल 1 दिसंबर 2022 को छात्रा रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान में भाग लेगी।