November 21, 2024

विद्यार्थी कौशल प्रतियोगिता हुई आयोजित

बिलासपुर. विकास खण्ड बिल्हा शहरी स्तरीय पढ़ाई तुहर दुवार 2.0 के अंतर्गत हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यार्थी कौशल प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कन्या सरकण्डा में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महापौर श्री रामशरण यादव ने सर्वप्रथम सरस्वती माता के चित्रों पर माला अर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामशरण यादव महापौर नगर निगम बिलासपुर, अध्यक्षता पी. दासरथी प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर, विशिष्ट अतिथि श्याम पटेल पार्षद नगर निगम बिलासपुर, रामदत्त गौरहा सहायक जिला परियोजना अधिकारी, आर एस राठौर विकास खड शिक्षा अधिकारी, रामश्वर जायसवाल एपीसी, देवी चंद्राकर बीआरसी बिल्हा, श्रीमती गायत्री तिवारी एवं श्रीमती अर्चना जोशी संकुल प्रभारी की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। महापौर रामशरण यादव ने छात्र-छात्राआंे का उत्साहवर्धन बढ़ाते हुए उन्हें समाज के लिए आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही महापौर ने 50 नग कुर्सी देने की घोषणा की।

प्रतियोगिता के निर्णायक समिति सर्वश्री डाॅ. मीना सिंह प्राचार्य, सुश्री सुनीता शुक्ला प्राचार्य, आर.एस.टंडन, डी.एन.कश्यप, वी.के. देवागंन ने सभी विद्यार्थियो के प्रोजेक्ट हस्त पुस्तिका का अवलोकन कर निर्णायक समिति द्वारा निर्णय दिया गया। जिसमें विज्ञान कौशल में प्रथम कुमारी कनक सोनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोनी, द्वितीय सौरभ साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चांटीडीह, तृतीय कुमारी अनीशा ध्रुव शासकीय हाई स्कूल मोपका रही। भूगाोल कौशल में प्रथम अदिति सराफ शासकीय उ.मा. शाला सरकण्डा, द्वितीय अजय साहू शासकीय उ.मा.शा.बालक सरकण्डा, तृतीय गीता विश्वकर्मा शासकीय हाई स्कूल चिंगराजपारा रहे। इतिहास कौशल में प्रथम नरून निशा शासकीय उ.मा.शा.कोनी, द्वितीय जलेश्वरी साहू शा.हाई स्कूल मोपका, तृतीय अदिति चांदने शासकीय उ.मा.शा.महारानी लक्ष्मी बाई के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सस्मिता शर्मा सीएसी एवं अभार प्रदर्शन आयोजक श्री क्रांति साहू यूआरसी ने किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित सीएसी शेषमणी कुशवाहा, गौकरण उपाध्याय, प्रमोद कौशिक, संदीप दुबे, गुलाम गौस जिलानी, ज्ञानेन्द्र राय, आशीष वर्मा एवं शहर के हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओ की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अंग्रेजों के एजेंट के अनुयायी यह न बताएं कि विभाजन का जिम्मेदार कौन है : कांग्रेस
Next post एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…
error: Content is protected !!