July 26, 2022
एलसीआईटी कॉलेज में छात्र संघ का हल्ला बोल, सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. छात्रसंघ बिलासपुर व छात्र छात्राओं के द्वारा काऊशन मनी रिफंड संबंधी समस्या को लेकर एलसीआईटी ग्रुप ऑफ़ कालेजेस के डायरेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। विदित हो कि महाविद्यालय के साइंस एंड कामर्स के पुर्व छात्रों को बहुत समय से आवेदन करने के पश्चात भी काऊशन मनी वापसी के लेकर चक्कर लगवाए जा रहें हैं, छात्रों के द्वारा सूचित करने पर छात्र संघ ने इंस्टिट्यूट के जिम्मेदार लोगों से बात कर जल्द इसकी वापसी की मांग कर त्वरित कार्यवाही करने मांग रखी।जिस पर डायरेक्टर कार्यालय के द्वारा जल्द रिफंड करने की बात कही, अटल युनिवर्सिटी छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी ने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं के लिए छात्र छात्राओं से चक्कर लगवाना औचित्यहीन है इनके निराकरण के लिए जिम्मेदारो को ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान विशेष रूप से विश्वविद्यालय छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी, सुरज सिंह राजपूत, राहुल तिवारी, अंकित तिवारी, अमन सिंह, शिवानी सिंह, अखिल शर्मा, उज्जवल सिंह, उदय साहू, सुर्या शर्मा, ईश्वर साहू, पुरस्कार दुबे, जितेश साहू, उत्कर्ष गोस्वामी, सुयश, राहुल विश्वकर्मा व अन्य शामिल रहे।