स्कूलों में ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर छात्रों ने घेरा कलेक्ट्रेट

File Photo

बिलासपुर. एनएसयूआई ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर निकी स्कूल संचालको को मनमानी और जिला शिक्षा अधिकारी के रुखाई के विरोध में प्रदर्शन किया। छात्रनेताओं ने प्रशासन को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया है, कि अगर 5 दिन के अंदर ऑनलाइन परीक्षा से जुड़ा कोई नोटिस स्कूलों तक नहीं पहुंचता है तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करने में बाध्य होगी। राजनांदगांव और सूरजपुर में स्कूल खोलने के सामने आए दुष्परिणाम को लेकर प्रदेश भर के पालक पहले से ही डरे हुए हैं, ऊपर से निजी स्कूल संचालकों ने वार्षिक परीक्षा के लिए ऑफलाइन यानि स्कूल में बुला परीक्षा लेने टाइम टेबल जारी कर दिया।

भयभीत पालकों ने विरोध में जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया, पर सबकुछ हाइलेबल से तय हो रहा वे बोले तो क्या बोले। ऑनलाइन और ऑफलाइन को लेकर चल रहे असमंजस के बीच एनएसयूआई ने 22 फरवरी को प्रदेश सचिव सोहेल खालिक के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। कलेक्टर की गैरमौजूदगी में प्राधिकृत अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना का खतरा अभी टला नही है। राजनांदगांव और सूरजपुर  की स्थिति सामने आ चुकी है। इसके बावजूद निजी स्कूल संचालको ने ऑफलाइन का ता टेबल जारी कर विद्यार्थियों और उनके पालकों पर इसके लिए दबाव बना रहे। पालकों ने जिला शिक्षाअधिकारी से भेंट कर इस निर्णय का विरोध किया। एनएसयूआई ने भी अपनी बात रखी लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी टालमटोल कर अपनी जिम्मेदारी से बच रहे।
सरकार के आदेश में ऑफलाइन परीक्षा लेने की ऐसी कोई भी बिंदु नहीं है आदेश में यह लिखा गया है कि स्कूल अपनी स्वेच्छा से अपने साधन को देखते हुए ऑफलाइन या ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित कर सकती हैं जिला शिक्षा अधिकारी के ध्यान न देने से त्रस्त होकर सारे छात्रों ने अपनी बात एनएसयूआई प्रदेश सचिव सोहेल खालिक के समक्ष रखी बात को गंभीरता से लेते हुए सोहेल खालिक अपनी जिला स्तरीय टीम आशु मुखर्जी सूर्या सिंह अतीक अंसारी अभिजीत भट्टाचार्य आर्यन संकल्प समर शुभम मानिकपुरी राजवीर अर्सलान अक्षत कौशिक शुभम दलयानी अमन यादव इत्यादि लोगों को लेकर आज कलेक्ट्रेट का घेराव किया तथा एडीएम से मुलाकात कर 5 दिन का अल्टीमेटम उन्हें दिया कहा अगर 5 दिन के भीतर ऑनलाइन परीक्षा से जुड़ा कोई नोटिस स्कूलों तक नहीं पहुंचता है तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करने में बाध्य होगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!