March 24, 2021
टीबी रोकथाम के लिए छात्रों ने ग्रामीणों को जागरूक किया
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक टीबी रोकथाम दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के गोद ग्राम देवरीखुर्द काठाकोनी, तखतपुर में फल वितरण करने के साथ लोगों को टीबी रोग के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर गौरव साहू ने कहा कि टीबी रोग आज पूरे विश्व के लिए एक घातक बना हुआ है, लोगों को टीबी से मुक्ति मिले इसके लिए गांधी जी के द्वारा बहुत से प्रयास किए गए थे।शा.शिक्षा विभाग प्रमुख प्रो सौमित्र तिवारी ने यूटीडी एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की व उल्टी युवा ऊर्जा का उपयोग समाज हित में करते रहने की बात कही।वॉलिंटियर सूरज सिंह राजपूत ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा समय-समय पर विभिन्न अभियान समाज के हित में चलाए जा रहे हैं,जिसमें स्वयंसेवक निस्वार्थ भाव से कार्य करते हैं।इस दौरान स्वयंसेवक उत्कर्ष श्रीवास्तव, विनय पटेल, गीतांजलि सोनी, राहुल बहेकर के साथ ग्राम सरपंच, उपसरपंच व ग्रामवासी शामिल रहे।