अटल यूनिवर्सिटी के छात्र एक वर्ष पीछे रह जाएंगे, जल्द हो परीक्षाओं का आयोजन

बिलासपुर. इस तरफ की ऑनलाइन परीक्षा दूसरी बार ली जा रही है।जो छात्र वार्षिक परीक्षा देते है, वे 2 कक्षाओं की परीक्षा दे चुके होंगे, जब की सेमेस्टर पद्धति में परीक्षा देने वाले छात्र एक ही कक्षा की 2 परीक्षा दे रहे होगे। ऐसी स्थिति में सेमेस्टर पद्धति वाले छात्र एक वर्ष पीछे रह जायेगे तथा उन्हें 1 वर्ष गवाना पढ़ेगा। अगर जल्द ही अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई तब छात्र आने वाले सत्र में दूसरे विश्वविद्यालयों में एडमिशन से वंचित रह जाएंगे। अभाविप बिलासपुर ने अटल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव को ज्ञापन दे कर छात्रों कि इस चिंता से अवगत कराया तथा जल्द से जल्द इस विषय को लेकर उचित निर्णय लेने की मांग की।  साथ ही ऑनलाइन परीक्षा होने के कारण  प्रश्न पत्र छपाई, उत्तर पुस्तिका एवम् पर्यवेक्षक पर होने वाला खर्च बच रहा है इस स्थित में छात्रों द्वारा महीनों पहले दिए गए परीक्षा शुल्क पर कटौती करते हुए आधी फिस वापस(पिछ्ले वर्ष ऐसी स्थिति में आधी परीक्षा शुल्क ली गई थी) करने की मांग की आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के छात्रों के लिए यह उचित कदम होगा।
विश्वविद्यालय द्वारा  दूसरी बार इस तरह की परीक्षा ली जारही है परन्तु तमाम निर्देशों एवं सावधानियों के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा विश्वनीय तथा उचित व्यवस्था नहीं बनाई जा सकी। सवाल पूछने पर अधिकारी पर्याप्त संख्या में कर्मचारी न होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते है। अतः छात्रों की इन चिंताओं एवम् लगातार हो रही असुविधाओं के जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशाशन एवम् लंबे समय से कम बजट आवंटित कर विश्वविद्यालय की गुणवत्ता कम करने वाले प्रदेश सरकार के विरोध में अभाविप ने उग्र आंदोलन के चेतावनी भी दी
ज्ञापन सौंपने के दौरान महानगर मंत्री आयुष तिवारी,सहमंत्री श्रीजन पांडेय एवम् कार्यालय मंत्री प्रकाश श्रीवास उपस्थित रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!