एयू के छात्रों ने बनाया मास्क, सड़कों पर बाटेंगे और लोगों को जागरूक भी करेगें
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और शिक्षक संघ के द्वारा कोरोनावायरस प्रकोप को देखते हुए लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सिंबॉलिक जायंट मास्क का निर्माण किया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो गौरव साहू ने बताया कि हमारी यूनिट इस मास्क का उपयोग कर शहर के चौक चौराहों व अन्य भीड़ वाले इलाकों में जाकर लोगों से अपील करेंगे कि वे शासन द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करते हुए यथासंभव घर पर रहे, और खुद का व परिवार का ध्यान रखें। शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रो सौमित्र तिवारी ने कहा कि संक्रमण का यह चरण बहुत ही भयावह है, इससे लोगों को सतर्कता बरतने, नियमित व्यायाम कर सेहतमंद बने रहने की बहुत ही आवश्यकता है। शिक्षक संघ सचिव प्रो हामिद अब्दुल्ला ने कहा कि घर से निकलने पर मास्क लगाना ना भूलें और हाथों को नियमित सेनेकाइज करते रहे। इस दौरान प्रमुख रुप से प्रो सौमित्र तिवारी, प्रो गौरव साहू, प्रो हामिद अब्दुल्ला, सुमोना भट्टाचार्य व सूरज सिंह राजपूत शामिल रहे।