VIDEO – हरदी कला टोना के छात्र-छात्राओं ने मूलभूत समस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


बिलासपुर. सड़क, पानी बिजली और शराब दुकान से हो रही समस्या को लेकर बिल्हा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम हरदी कला टोना के छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। इन्द्राणी कौशिक जनपद सदस्य के साथ ज्ञापन सौंपने आये छात्र-छात्राओं ने कहा कि इससे पूर्व भी ज्ञापन सौंपा गया था किंतु जिला प्रशासन द्वारा मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया।

सौंपे गये ज्ञापन में छात्र-छात्राओं ने कहा कि गांव में नालियों का हाल बेहाल है, पानी निकासी नहीं होने के कारण संक्रमण का सामना ग्रामीण कर रहे हैं। इसी तरह जर्जर सड़क मार्ग से गुजरकर छात्र-छात्राओं को अध्ययन करने जाना पड़ता है। सड़क में पानी भराव होने के कारण आवाजाही में भारी परेशानी होती है, जबकि हमारे गांव से बाईपास मार्ग है। कनहरही रोड तक अगर पक्की सड़क बन जाये तो ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी नहीं होगी।

पीने के पानी के लिये पाइप लाइन बिछाया गया है लेकिन पानी ग्रामीणों को उपलब्ध नहीं हो रही है। हैंडपंप में सरपंच द्वारा मोटर की व्यवस्था नहीं कराई जा रही हैं। पानी टंकी निर्माण होने पर ही पेयजल की आपूर्ति घरों तक पहुंचेगी। इसी तरह शासकीय स्कूल के पास शराब दुकान होने के कारण गांव बच्चों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है। शराब दुकान के पास गुजरने वाली महिलाएं भी छिटाकसी की शिकार हो रही है। गांव की फसले भी फैक्ट्री के काले धुंए से बर्बाद हो रही है। मूलभूत सुविधाओं से ग्रामवासी वंचित है। जल्द से अपनी समस्याओं का निराकरण करने की मांग छात्र-छात्राओं ने की है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!