October 14, 2022
सिम्स मेडिकल कॉलेज के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने फाइन आर्ट एग्जीबिशन लगाए
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस कॉलेज (सिम्स) में बीते सोमवार से वार्षिक उत्सव का आगाज हो चुका है। इसी कड़ी में गुरुवार को सिम्स कॉलेज में फाइन आर्ट एग्जीबिशन लगाए गए जिसमें तरह तरह की चित्र प्रदर्शनी छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गयी। वही इस मौके पर फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को टीचर द्वारा काफी सराहा गया। इस मौके पर कई छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया आपको बता दें सिम्स मेडिकल कॉलेज हर साल वार्षिक उत्सव मनाता है इसमें पढ़ाई लिखाई के साथ खेलकूद,एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में अपने हुनर का लोहा मनवाने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने के साथ उन्हें आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट भी किया जाता है। आकर्षक साज सज्जा के साथ छात्र छात्राओं ने रिदम वार्षिक उत्सव मनाया जिसमें गुरुवार को दूसरे चरण सिम्स ऑडिटोरियम में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के साथ टीचर व सिम्स प्रबंधन के अधिष्ठाता डॉ के के सिहारे मौजूद रहे।