एसबीआर कॉलेज खेल मैदान को बचाने रैली निकाल छात्रों ने दिया धरना

बिलासपुर. एसबीआर कॉलेज के खेल मैदान को बचाने के लिए अब ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन जिला कमेटी ने भी धरना शुरू कर दिया है। जिला कमेटी के अध्यक्ष सनतू खटवा तथा सचिव बृजलाल दीवान  की अगुवाई में आज राजीव गांधी चौक से रैली निकाली गई तथा नेहरू चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया। राज्यपाल के नाम ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ज्ञापन भी सौंपा। जिला कमेटी के पदाधिकारी का कहना है कि जेपी वर्मा महाविद्यालय बिलासपुर में एक मात्र खेल मैदान को छात्र- छात्राओं के लिए सुरक्षित रखा जाए। किसी भी हालत में इस खेल मैदान की नीलामी नहीं होना चाहिए। हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के हित में जिला प्रशासन निर्णय लें राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। धरना सभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन के संत तथा बृजलाल दीवान ने कहा है कि जब तक शासकीय जेपी वर्मा कॉलेज में खेल मैदान के लिए पहल नहीं होगी तब तक यहां के छात्र  आंदोलन करते रहेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!