विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में एडमिशन की तिथि बढ़ाने की मांग अपर संचालक को छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर. छात्र संघ बिलासपुर के द्वारा राजकीय विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में एडमिशन की तिथि अंतिम बार बढ़ाने हेतु आयुक्त, इंद्रावती भवन उच्च शिक्षा विभाग छ.ग. शासन के नाम ज्ञापन सौंपा।  विदित हो कि अभी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय व तकनीकी शिक्षा संस्थानों में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है, जबकि राजकीय विश्वविद्यालय अंतर्गत महाविद्यालयों में पिछले माह से एडमिशन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है व बहुत से छात्र-छात्राएं अभी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बी.एड. व तकनीकी शिक्षा इंजीनियरिंग, फार्मेसी इत्यादि में एडमिशन हेतु अपना भाग्य आजमा रहे हैं, प्रदेश के प्रमुख विश्वविद्यालयों में से अटल विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी ने बताया कि इसमें एडमिशन से वंचित छात्र छात्राएं वापस अन्य कॉलेजों में दाखिले के लिए शामिल नहीं हो पाएंगे, जिससे उनका शैक्षणिक साल बर्बाद होने का भी खतरा बन रहा है ।इसे देखते हुए छात्र-छात्राओं कि बड़े रूप में मांग के अनुरूप छात्र संघ ने उनकी आवाज को उच्च शिक्षा विभाग, छग शासन के समक्ष रखा और जल्द छात्र छात्राओं को इस विषय में राहत देने की बात कही, जिस पर अपर संचालक उच्च शिक्षा डॉ एस आर कमलेश ने छात्र संघ की मांग को संबंधित विभाग के मध्य रख निराकरण हेतु प्रयास की बात कही।इस अवसर पर विशेषतः आलिंद तिवारी, सुरज सिंह राजपूत,प्रेम मानिकपुरी, शुभम पाठक, शुभम पांडेय, उज्जवल यादव, अखिल शर्मा, विवेक पाटले, कुनाल मिश्रा, अमन आदि ज्ञापन देने शामिल रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!