September 29, 2022
छात्रवृत्ति पोर्टल में व्याप्त तकनीकी समस्याओं को लेकर छात्रों ने सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय छात्र संघ के द्वारा छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल में व्याप्त तकनीकी समस्याओं एवं तिथि वृद्धि को लेकर सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा, छात्र-छात्राओं ने छात्र संघ को अवगत कराया कि स्कॉलरशिप पोर्टल में लगातार उन्हें सर्वर डाउन, फील्ड सिलेक्शन, लॉग इन प्रॉब्लम जैसी कई तकनीकी समस्याएं आ रही है, साथ ही उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पुनः प्रवेश तिथि में की गई वृद्धि के कारण भी अंतिम दिनों में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राएं भी पोर्टल में फॉर्म भरने से वंचित रह जाएंगे इसलिए उन सभी को ध्यान रखते हुए फॉर्म भरने की तिथि में भी वृद्धि करने की मांग संबंधित से की गई, जिस पर वहां उपस्थित जिम्मेदार अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं की बात को संबंधित विभाग और अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही और छात्र हित में निर्णय आने का आश्वासन दिया, इस दौरान विशेष रुप से यूनिवर्सिटी छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी, सूरज सिंह राजपूत, अंकित तिवारी, अखिल शर्मा, नीरज यादव ,रामशिला तिवारी, प्रदीप देवांगन, उदय साहू, साहिल टंडन, आदिल, जीतेश साहू, अंशुल मिश्रा, यश अवस्थी व अन्य उपस्थित रहे।