सिटी बसों को शुरू कराने छात्रों ने सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. छात्र संघ के द्वारा जिले में संचालित सिटी बसों को पुनः प्रारंभ कराने को लेकर निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा गया, विदित हो कि पिछले कई वर्षों से शहर में सिटी बस संचालित हो रही थी जिससे आम नागरिकों के साथ साथ छात्र छात्राओं को आवागमन में बहुत सुविधा प्राप्त होती थी, जो कि कोरोना महामारी के बाद से बंद पड़ी हुई है और रख रखाव के अभाव में बसें भी खस्ता हालत में है तथा इसके चालक और कंडक्टर भी बेरोजगार हो गये है, जिसे चालू कराने की मांग को लेकर छात्र संघ ने बिलासपुर निगम आयुक्त के नाम से नोडल अधिकारी सिटी बस को ज्ञापन सौंपा और जल्द यह सुविधा चालू कराने की मांग की इसके साथ ही नगर निगम द्वारा संचालित स्विमिंग पूल को भी जारी रखने की मांग रखी। चर्चा में विश्वविद्यालय छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी ने बताया कि चुंकि महाविद्यालय और स्कूलों की कक्षाएं ऑफलाइन प्रारंभ हो चुकी है जिससे छात्र छात्राओं को जैसे कोनी में नव स्थापित अटल विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय, जीईसी व अन्य के साथ साथ आम जनमानस को भी आवागमन में इस तड़कती धूप में काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही है, जिसे देखते हुए सिटी बस, एसी सिटी बसों को दोबारा सेवा में लाकर सभी को राहत पहुंचाने की मांग छात्र संघ ने की। फोन पर हुई चर्चा में नोडल अधिकारी अनुपम तिवारी ने बताया कि यह शासन का विषय है और इसके लिए अभी फंडिंग भी नहीं आ रही है छात्र संघ की पहल पर हम शासन को इस मांग को अग्रेषित कर इस पर कार्यवाही करेंगे। इस दौरान विशेषतः छात्रसंघ से सुरज सिंह राजपूत, सांईप्रतीक जाधव, सुर्या शर्मा, योगेश यादव, कुनाल मिश्रा, ओमप्रकाश व अन्य उपस्थित रहे।