July 5, 2022
CMD कॉलेज में मनमानी फीस के विरोध में छात्रसंघ ने किया घेराव
बिलासपुर. छात्र संघ के द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय संबंधित सीएमडी महाविद्यालय में बीकॉम द्वितीय एवं अन्य संकायो के छात्र छात्राओं से मनमानी फीस वसूली के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। शहर के मध्य में स्थित सीएमडी महाविद्यालय में प्रथम वर्ष बीकॉम में एडमिशन के वक्त छात्र छात्राओं से लगभग 13500 शुल्क लिया गया था, और इसे द्वितीय सेमेस्टर आने पर छात्रों द्वारा दी गई सूचना के अनुसार 15500 तक लिया जाना है, छात्र छात्राओं के माध्यम से छात्र संघ को अवगत कराने पर छात्र संघ ने इसका विरोध किया और कहां की प्रथम वर्ष की तुलना में द्वितीय वर्ष और अधिक फीस लिया जाना छात्र छात्राओं के साथ छलावा है, छात्रों ने कहा कि प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन और कॉशन मनी जैसे कईसन के जुड़े होते हैं जिन्हें प्रथम एडमिशन पश्चात द्वारा देय नहीं होता है इसलिए आगे की कक्षाओं में फीस और कम होनी चाहिए परंतु यहां और अधिक वसूले जाने की आशंका है, इसलिए छात्र छात्राओं ने छात्र संघ के साथ ज्ञापन सौंप अपना विरोध दर्ज कराया, सीएमडी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सिंह ने इसकी जानकारी उनके पास नहीं होने का हवाला दिया, छात्र संघ ने तत्काल फीस ना करने अथवा कटौती की बात रखी।इस दौरान मुख्य रूप से विश्वविद्यालय छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी, सूरज सिंह राजपूत, जेपी श्रीवास, राहुल तिवारी, अखिल शर्मा, उदय साहू , विजय शंकर तिवारी, विशाल मिश्रा, अमन सिंह, यश अवस्थी, चेतन यादव व अन्य उपस्थित रहे।