छात्र संघ के सदस्य सेमेस्टर परीक्षाओं के आयोजन में की जा रही देरी को लेकर कुलसचिव से की मुलाकात
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय छात्र संघ के द्वारा मुख्य सेमेस्टर परीक्षाओं के आयोजन में की जा रही देरी व परीक्षाओं के मोड में असमंजस की स्थिति को स्पष्ट करने को लेकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव से मुलाकात कीlज्ञात हो कि दिसंबर माह में होने वाली विषम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा अभी तक भिन्न कारणों से नहीं हो पाई है चुंकि कुछ शासकीय महाविद्यालयों में परीक्षाएं चल रही है परंतु विश्वविद्यालय से संबंधित यूटीडी व अन्य महाविद्यालयों में इस हेतु कोई कार्य प्रगति पर नहीं है जिसे कारणवश छात्र छात्राएं को आगे की उच्च शिक्षा में भी एडमिशन संबंधित विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, जिसे देखते हुए छात्र संघ ने परीक्षाओं के जल्द आयोजन की मांग की साथ ही साथ उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा पूर्व में जारी आदेशानुसार प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से ली जाए, तार्किक रूप से देखा जाए तो छात्रों का प्रिपरेशन भी उसी रूप मेे अभी तक किया गया है lइसलिए परीक्षा का आयोजन भी यथासंभव आनलाइन हो अथवा आफलाइन की स्थिति में 15 दिन पूर्व नोटिफिकेशन जारी हो, नहीं तो छात्र भी अधर में रहेंगे। जिस पर कुलसचिव डॉ शर्मा ने सहमति जताते हुए परीक्षा विभाग द्वारा जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया।, छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी ने कहा छात्रों के भविष्य को असमंजस में ना डालें और जल्द छात्र हित में निर्णय लिया जाएl इस दौरान मुख्यता सूरज सिंह राजपूत, प्रकाश पटेल, साईं प्रतीक जाधव, अखिल शर्मा, यश अवस्थी व अन्य शामिल रहे।