June 2, 2022
बिलासा कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया में हो रही समस्याओं को लेकर छात्रसंघ ने सौपा ज्ञापन
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपई विश्वविद्यालय छात्रसंघ द्वारा बिलासा कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या को एडमिशन प्रक्रिया संबंधित समस्या से अवगत कराते हुए शुरू से उस समस्या के समाधान के लिए ज्ञापन सौपा।विदित हो कि हर वर्ष प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही एक समस्या छात्रों के सामने आती है की अंतिम तिथि कब होगी।और विगत वर्षो में देखा गया है कि हर बार प्रवेश की अंतिम तिथि में वृद्धि की जाती है जिससे छात्रों के समक्ष असमंजस को स्थिति निर्मित होती है।चूंकि बिलासपुर के जीडीसी कॉलेज में पूरे उत्तर छत्तीसगढ़ के छात्र और ग्रामीण अंचल की छात्राएं एडमिशन के लिए आती है और आने के बाद उन्हें तिथि में वृद्धि की जानकारी मिलती है तो उन्हें बहुत असुविधा होती है।जिसके कारण कई छात्राएं जो अच्छे प्रतिशत लाए रहते है उन्हे भी इस कॉलेज में एडमिशन नई मिल पाता और अपने मार्क्स के अनुसार अच्छे सरकारी कॉलेज में एडमिशन नई मिल पाता।इसी समस्या से अवगत कराते हुए छात्रसंघ ने प्राचार्या को ज्ञापन सौपा और प्राचार्या से अंतिम तिथि निर्धारित कर स्पॉट काउंसलिंग की तिथि बाद में जारी करने की मांग की,और एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात ही स्पॉट काउंसलिंग की तिथि निर्धारित करने की मांग की जिस पर प्राचार्या ने सहमति जताते हुए मांग पर छात्रहित में कार्यवाही करने की बात की।इस मौके पर मुख्य रूप से अटल बिहारी वाजपई विश्वविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी,सूरज सिंह राजपूत,उदय साहू और कुणाल मिश्रा मौजूद रहे।