April 26, 2023
सामाजिक कार्यों से छात्र अपने आपको अच्छे नागरिक के रूप में स्थापित कर पाएंगे : कुलसचिव
बिलासपुर. ‘‘समाज के लिये छात्र’’ वाक्य को चरितार्थ करते हुये कम्प्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन विभाग, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के छात्र विभिन्न सामाजिक गतिविधियों को आने वाले एक माह मे अंजाम देंगे। कोई भी विश्वविद्यालय अथवा विभाग का सरोकार अध्ययन-अध्यापन के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना भी होता है। छात्र सामाजिक कार्यों को करते हुये अपने अंदर मानवीय संवेदनाओं तथा समाज में रह रहे वंचित और गरीब लोगों की भावनाओं को महसूस कर सकते है तथा एक अच्छे इंसान के गुणों को अपने भीतर विकसीत कर एक बेहतर सामाजिक व्यक्ति के रूप में अपने आपकों स्थापित कर सकते है। कुछ इन्हीं उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुये विभाग द्वारा बी.एस.सी. (आनर्स) कम्प्यूटर साइंस द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों द्वारा यह अभिनव पहल सम-सेमेस्टर के दौरान की गयी है। जिसमें छात्र 25 अप्रैल से लेकर 24 मई, 2023 तक अपने नियमित कक्षा के पश्चात विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में संलग्न होकर अपने सामजिक कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। इस योजना की शुरूवात विभाग में आज से प्रारंभ कर दी गयी है।
कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री शैलेन्द्र दुबे, वित्ताधिकारी श्री अलेक्जेंडर कुजुर, विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.एच.एस.होता, कार्यक्रम के समन्वयक श्री जीतेन्द्र कुमार, सह-समन्वयक डॉ.रश्मि गुप्ता के साथ-साथ समस्त शिक्षक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने विभाग को इस प्रकार के कार्यक्रम हेतु बधाई प्रेषित की और कहा कि छात्रों के अंदर ऐसे समाजिक कार्यों से सामाजिक भवनाओं का सृजन होगा तथा वे समाज में एक अच्छें नागरिक के रूप में अपने आपकों स्थापित कर पायेंगे। सामाजिक सरोकार से संबंधी इस प्रकार के कार्यक्रम हेतु उन्होंने विभागाध्यक्ष सहित सभी शिक्षकों को बधाई प्रेषित करते हुये आगे कहा कि इससे छात्रों का व्यक्तित्व विकास होगा तथा समाज के समस्याओं को समझने उन्हें महसूस करने का एक अवसर भी प्राप्त होगा।
आज छात्रों ने अन्य विभागों के छात्रों, कर्मचारियों, अधिकारियों एवं शिक्षकों से प्रयोग किये जाने वाले कपड़े दान में देने हेतु सभी से आग्रह कर कपड़े एकत्र किये। छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को अपने हाथों में लेकर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने का संकल्प भी लिया। उल्लेखनीय है, कि बी.एस.सी. (आनर्स) द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों के पाठ्यक्रम में सामाजिक गतिविधि संबंधी विषय समाहित है और इसी के अंतर्गत छात्र प्रत्येक सेमेस्टर में समूह बनाकर विभिन्न समाजिक गतिविधियों को संपादित कर अपना सत्रीय कार्य विभाग में जमा करते है।
इस सेमेस्टर में विभाग के छात्रों द्वारा 11 विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का चिन्हांकन कर पृथक समूह के माध्यम से कार्य किया जा रहा है तथा छात्र बड़े उत्साह के साथ विभिन्न गतिविधियों में सम्मिलित भी हो रहे है।
विभाग द्वारा एक महीने चलने वाले इस सामाजिक कार्यक्रम में निम्नानुसार विभिन्न सामाजिक गतिविधियों को शिक्षकों के दिशानिर्देश में अंजाम देंगे।
1. कपड़ों का संग्रहः- कपड़ों का संग्रह कर जरूरतमंद तक पहुंचाना।
2. लर्निंग मटेरियल का संग्रहः- छात्रों, कर्मचारी एवं शिक्षकों के पास उपलब्ध अनुपयोगी कम्पास बाक्स, पेंसिल, कॉपी और अन्य वस्तुओं को संग्रहित कर गरीब और जरूरतमंद छात्रों को वितिरित करना।
3. पुस्तक संग्रहणः- प्रतियोगी परीक्षाओं यथा पी.एस.सी., आई.आई.टी., नीट तथा पाठ्यक्रम से संबंधी पुस्तकों का संग्रहण तथा इसे जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित करना तथा केन्द्रीय पुस्तकालय में सौंपना। ?
4. तकनीक से संबंधी जागरूकता तथा साइबर जागरूकताः- गोद ग्राम लोफंदी में तकनीक के संबंध में जानकारी बिजली बिल, नल बिल, तथा अन्य ऑनलाईन ट्रांजेक्शन से अवगत कराने के साथ-साथ साइबर अपराध से बचने हेतु घर-घर जाकर जाकरूकता अभियान चलाना।
5. पुलिस के साथ विभिन्न कार्यक्रम को करनाः- जिला पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में सम्मिलित होकर निजात कार्यक्रम में गोद ग्राम- लोफंदी में जागरूकता अभियान चलाना।
6. ई-वेस्टः- घरों में अनुपयोगी ई-वेस्ट को संग्रहित करना।
7. महिलाओं को तकनीक से संबंधी जानकारी देनाः- एक दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से महिलाओं को आवश्यक तकनीकी जानकारी, मोबाईल का उचित उपयोग, आवश्यक साफ्टवेयर का संचालन इत्यादि के संबंध में जानकारी प्रदान करना।
8. विभाग का सौंदर्यीकरणः- विभिन्न प्रकार के पोस्टर, बैनर इत्यादि का निर्माण कर विभाग का सौंदर्यीकरण करना।