April 8, 2023
श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन को सुभाषचंद्र बोस के नाती सोमनाथ बोस ने दिया सम्मान पत्र
बिलासपुर. फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला लगातार 1:5 वर्ष से जनहित कार्य कर रहे है चाहे बुजुर्गों के लिए हो पेड़ लगाने को लेकर नारी सक्ति के लिए निःशुल्क शिक्षा के लिए हेल्ड के लिए ओर भी सामाजिक धार्मिक कार्य वो उनकी टीम करती रहती है इसी अच्छे कार्य के लिए आज सैलूट तिरँगा के तत्वावधान में सम्मान कार्यक्रम रखा गया है जिसमे मुख्य अतिथि सुभास चंद बोस के नाती सोमनाथ बोस द्वारा समानित टीम को किया गया। गौरव शुक्ला जी का कहना है एक समाज सेवक के लिए इससे बड़ी बात क्या हो सकती है अच्छे कार्य के लिए सम्मान सर्टिफिकेट मिलना बहुत खुशी का विषय होता है आज टीम जिनको सम्मन सार्टिफिकेट से सम्मनित किया गया उसमे गौरव शुक्ला आमना राजगीर जया साहू विभा मौजूद थी।