युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव व एनएसयूआई के प्रदेश सचिव के सयुंक्त नेतृत्व में जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा
बिलासपुर. ज्ञात हो कि शहर में रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे हॉस्पिटल रोड को बंद कर दिया गया है जिस सड़क का उपयोग शहर की आम जनता 50 से भी ज्यादा वर्षाे से करते आ रही है। उस सड़क को कोरोना काल मे बन्द किया गया। आज जब पूरा विश्व अनलॉक हो चुका है। उसके बाद भी उस सड़क को वापस सुचारू रूप से नही चालू किया जा रहा है। जिसके कारण अगल बगल की प्रमुख सड़को पर भारी जाम और यातायात प्रभावित हो रहा है। तितली चौक से लेकर बड़ा गिरजा चौक भारत माता वाली सड़क पर भी रेलवे द्वारा बड़े बम्पर बना दिये गए। जिसके कारण पिछले कई दिनों में बड़ी दुर्घटनाये हुई है । जिलाधीश को ज्ञापन देकर यह निवेदन किया है कि 2-3 दिनों के अंदर रेलवे प्रशासन से बात कर 50 वर्षाे से उपयोग की जा रही सड़क को सुचारू रूप से पुनः चालू किया जाए। अगर मांग पूरी नही होती तो 2 3 दिन बाद युवा कांग्रेस व एनएसयूआई रेलवे प्रशासन के अड़ियल रवैये के खिलाफ रेलवे के महाप्रबंधक का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। आज के कार्यक्रम में अमितेश राय, जावेद मेमन, अभिषेक कुर्रे, वसीम खान, निखिल राय, जयपाल निर्मलकर, विराज रजक, अमन महोबिया आदि उपस्थित थे।