September 13, 2021
अपहरण के आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता, शादी का झांसा देकर किया था नाबालिग बालिका का अपहरण
इसी दौरान मुखबिर के जरिये से सूचना प्राप्त हुआ कि संदेही/आरोपी अपहृता बालिका को लेकर अपने निवास स्थान ग्राम डिघोरा, जिला मुंगेली आने वाला है, की सूचना पर तत्काल संदेही/आरोपी के निवास स्थान पर घेराबंदी कर दबिश दिया, जहां पर आरोपी परमेश्वर भारद्वाज उर्फ परमेश्वर भास्कर उर्फ टिल्लू अपने साथ अपहृता बालिका को लेकर हैदराबाद भागने के फिराक में था, पुलिस पार्टी के आने की भनक लगने पर व घर के पीछे रास्ते से भागने लगा, जिसे पहले से तैनात जवान के द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया, अपहृता बालिका को सुरक्षित आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया। अपहृता बालिका द्वारा बताया गया कि आरोपी परमेश्वर भारद्वाज के द्वारा उसे ग्राम सेन्दरी से ले जाकर शादी करने का प्रलोभन देकर बरतोरी, रायपुर, मल्हार ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध (बलात्कार) बनाया है। प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से विधिवत् रुप से गिरफ्तार माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। विशेष योगदानः- उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार यादव, थाना प्रभारी कोनी, सउनि कृष्ण कुमार मरकाम सिंह, आर.सैय्यद अली, महादेव कुजुर, आशीष राठौर, म.आर.रुपांजली सोंचे, शारदा कतलम।