November 29, 2024

हैंड्स व सिंधू चेतना ने विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर किया रक्तदान शिविर का आयोजन


बिलासपुर. स्वतंत्रता दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व पर 14 एवं 15 अगस्त 2021 को राजीव प्लाजा एवं सिटी मॉल-36 बिलासपुर में हैंड्स ग्रुप, सिंधु चेतना द्वारा अन्य संगठनों के साथ मिलकर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।इस रक्तदान शिविर में अन्य विभिन्न संगठन एवं संस्थाएं जैसे राजीव प्लाजा व्यापारी संघ,बी.एन. आई., सी.ए. एसोसिएशन,बिलासपुर अमीगोस राउंड टेबल तथा सिटी मॉल 36 का सहयोग प्राप्त हुआ ।इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे , सांसद अरुण कुमार साव  एवं पूर्व मंत्री  अमर अग्रवाल , शहर के कुछ विख्यात डॉक्टर एवं अन्य समाजसेवी उपस्थित थे । शैलेश पांडे  ने हैंड्स के कार्यों की सराहना की और हैंड्स द्वारा कराए गए 300 से ज्यादा नेत्रदान एवं लगातार किए जा रहे रक्तदान शिविरों की प्रशंसा की ।  शैलेश पांडे  ने आश्वासन दिया कि हमेशा की तरह भविष्य में भी हैंड्स द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में वह निश्चित रूप से सम्मिलित होंगे,क्योंकि समाज के हित में कार्य करने वाली संस्थाओं के साथ वह हमेशा जुड़ना पसंद करते हैं।

हैंड्स ग्रुप द्वारा लगातार 8 वर्षों से हर स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया जा रहा है,14 एवं 15 अगस्त के रक्तदान शिविर में कुल 80 लोगों ने अपने रक्त का दान किया जो कि जरूरतमंदों के काम आएगा एवं  किसी जीवन को बचाने में सहायक होगा । सिंधु चेतना से राजकुमार खुशलानी , देवीदास वाधवानी,प्रकाश ग्वालानी,विनोद मेंघानी, पी एन बजाज,,नारायण उभरनी , महेश पमनानी, श्रीचंद तहलियानी, दुलाराम विधानी, पी एन खत्री,विष्णमल वाधवानी, लालचंद मोटवानी,उमेश भवनानी , अध्यक्ष धीरज रॊहरा, सचिव अभिषेक विधानी, कोषाध्यक्ष संतोष बुधवानी,दयानंद तिर्थानी,मुकेश विधानी,विनोद जीवनानि, राम लालचंदनी,चंदू मोटवानी , मुरली मलघानी,दिनेश नागदेव, मनीष जिवननी,मनोहर वाधवानी,अविनाश आहूजा आदि उपस्थित थे।

हैंड्स ग्रुप की टीम से अविनाश आहूजा अध्यक्ष,अभिषेक विधानी संरक्षक,विक्की कोटवानी सचिव,पंकज असरानी कोषाध्यक्ष, मनोहर वाधवानी, नीरज जग्यासी, विवेक पंजवानी ,अजय खुशलानी,विकास जीवनानी ,मनीष जीवनानी , ,अविनाश आहूजा (बाबू) ,दिनेश नागदेव ,सुनील तोलानी, विकास गुरुवानी  , कमल हरीरामानी ,श्याम सुखीजा ,राजाराम सुखीजा , मनीष बुधवानी , श्याम लोकवाणी,नवीन लालवानी, सुधांशु आदि उपस्थित थेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रेलवे के सभी विभागाध्यक्षों सहित अधिकारी व कर्मचारियों ने “सदभावना दिवस” की शपथ ली
Next post सावन महोत्सव में जमकर थिरकीं महिलाएं, धरती को हरा-भरा रखने का दिया संदेश
error: Content is protected !!