January 4, 2025

संयुक्त थर्ड रीजन एवं जोन मीट का सफलतापूर्वक समापन

बिलासपुर. रीजन चेयरपर्सन चंदा बंसल की अध्यक्षता में दिनांक 29 तारीख को शहर के एक रेस्टोरेंट में रीजन सेवन की थर्ड संयुक्त रीजन एवं जोन मीट रखी गई । कार्यक्रम का संचालन रीजन सचिव एडमिनिस्ट्रेटर नीरज अग्रवाल  ने किया कार्यक्रम में जोन चेयरपर्सन नंदलाल पुरी, रश्मि जीतपुरे, शंपा दत्ता ने अपने-अपने क्लबो के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्षों के साथ भाग लिया रीजन मीट के मुख्य अतिथि PMJF दिलीप भंडारी जी थे गेस्ट ऑफ आॉनर नितिन सलूजा जी भी उपस्थित रहे इस अवसर पर सभी क्लबो के कार्यों की सदस्यता वृद्धि और सेवा गतिविधियों की समीक्षा रीजन चेयरपर्सन चंदा बंसल ने की
कार्यक्रम की शुरुआत में उन्होंने अपने उद्बोधन में सभी क्लबो को एमजेएफ एलसीआइएफ में डोनेशन के लिए प्रोत्साहित किया एवं क्लबोन की ऑनलाइन रिपोर्टिंग की बहुत ही बारीकी से समीक्षा की मुख्य अतिथि दिलीप भंडारी  ने क्लबो के परमानेंट प्रोजेक्ट पर चर्चा की जिसमें वसुंधरा क्लब को बालिका सम्मान प्रोजेक्ट के लिए बधाई दी गई नितिन सलूजा जी ने ऑनलाइन रिपोर्टिंग के महत्व पर प्रकाश डाला रीजन सचिव एडमिनिस्ट्रेटर नीरज अग्रवाल ने रीजन की रिपोर्ट को प्रस्तुत किया
रीजन चेयरपर्सन चंदा बंसल जी ने सभी क्लबो की पीएसटी को उनके कार्य को देखते हुए रीजन मीट में सम्मानित किया जिसमें मिड टाउन क्लब की अध्यक्ष शेफाली सिंह एवं उनके क्लब के मेंबरों को शी शक्ति प्रोग्राम के लिए सम्मानित किया गया ,लायंस क्लब वसुंधरा को अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी एवं उनकी पीएसटी को परमानेंट प्रोजेक्ट बालिका सम्मान एवं सेवा गतिविधियों के लिए सम्मानित किया वसुंधरा क्लब से सचिव अर्चना तिवारी को सर्वाधिक सेवा गतिविधि एवं ऑनलाइन रिपोर्टिंग के लिए रीजन मीट में सम्मानित किया गया लायंस क्लब सम्मान से रंजना भारती, गुंजन सिंह एवं उनके क्लब के मेंबरों को फंडरेजिंग गतिविधि के लिए सम्मानित किया गया लायंस क्लब गोल्ड से रीता बरसैयां एवं उनकी एचडी को समय पर रिपोर्टिंग और सेवा गतिविधि के लिए सम्मानित किया रीजन की टीम में रीजन सचिव एडमिनिस्ट्रेटर नीरज अग्रवाल एवं GATअर्चना तिवारी को सम्मानित किया गया
इसके अलावा उपस्थित सभी क्लबो कैपिटल क्लब कुश श्रीवास्तव,मिडटाउन क्लब, वसुंधरा क्लब, गोल्ड क्लब, सम्मान क्लब के अध्यक्ष सचिव को दिलीप भंडारी जी द्वारा पिन से सम्मानित किया गया लायंस क्लब मस्तूरी प्लैटिनम के बसंत गुप्ता जी ने भी अपने क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी
लायन चंदा बंसल जी ने मेंबरशिप ग्रोथ के लिए सभी क्लबो को प्रोत्साहित करते हुए नए मेंबरों को रीजन कॉन्फ्रेंस में सम्मानित करने की घोषणा की एवं रीजन कॉन्फ्रेंस के बारे में समीक्षा की अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिए गए रीजन मीट की सफलतापूर्वक समापन पर आभार व्यक्त किया रीजन सचिव अर्चना तिवारी ने अंत में स्वादिष्ट स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अमर वीरों के कारण राष्ट्र और धर्म सुरक्षित है- त्रिलोक
Next post मस्तुरी के पाराघाट का सरपंच प्रदीप सोनी बर्खास्त
error: Content is protected !!