राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं का सफल क्रियान्वयन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता: कलेक्टर 

कलेक्टर ने पहली बैठक में अधिकारियों को दिए कई निर्देश

बिलासपुर. कलेक्टर  संजीव कुमार झा ने कहा कि राज्य शासन की तमाम फ्लैगशीप योजनाओं पर तेजी से काम करते हुए इनका लाभ वास्तविक हितग्राहियों को दिलाया जाएगा। संभागीय मुख्यालय होने के नाते सभी विभागों में आर्थिक एवं मानवीय संसाधनों की भरपूर उपलब्धता है। लिहाजा योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह की बाधा नहीं आनी चाहिए। राज्य स्तर पर योजनाओं की रैंकिग में बिलासपुर जिला प्रथम पांच से कमतर कभी नहीं होने चाहिए। मैं नियमित रूप से इनकी मॉनीटरिंग करते रहूंगा। कलेक्टर का प्रभार संभालने के बाद अधिकारियों की पहली बैठक में कलेक्टर श्री संजीव झा ने इस आशय के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से परिचय लेने के उपरांत उनसे विभागीय कामकाज एवं प्रगति की जानकारी ली। नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल, एडीएम श्री आर.ए.कुरूवंशी सहित जिला स्तरीय तमाम अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री झा ने कहा कि बड़ी आशा और अपेक्षा लिए लोग सरकारी कार्यालय पहुंचते हैं। उनकी समस्याओ को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उनका सार्थक निदान करें। आवेदनों का तत्काल समाधान करें। यदि कोई काम नियम-कायदों की परिधि में नहीं आ रहा हो तो विनम्रतापूर्वक समझा दिया जाए। हर हाल में आवेदन लंबित नहीं रखा जाए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाएं। अधिकारी इस पर नियमों के अनुरूप काम करें। जिले में कहीं पर भी रेत खनन की शिकायत मिली तो जिम्मेदार अफसरांे पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने राजस्व विभाग के काम-काज को भी पारदर्शिता के साथ त्वरित गति से काम करने को कहा है। कलेक्टर ने कहा कि आवारा पशुओं के कारण इन दिनों बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं देखी जा रही हैं। इनकी रोकथाम के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करने की जरूरत है। रोड के आस-पास के गोठानों में आवारा पशुओं को रखा जाए। निजी समाजसेवाी संस्थाओं को भी गोठान संचालन के लिए प्रोत्साहित किया जाये। श्री झा ने जिला सहकारी बैंक को मछलीपालन और पशुपालन के लिए ज्यादा से ज्यादा ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। स्कूलों की मरम्मत के काम में और तेजी लाने के निर्देश आरईएस विभाग को दिए हैं। उन्होंने सुपोषण अभियान, स्वामी आत्मानंद स्कूल, गोठान, रीपा, हाट बाजार क्लिनिक योजना सहित राज्य सरकार की तमाम फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शतप्रतिशत मतदान के लिए शपथ भी दिलाई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!