December 4, 2022
एड्स दिवस पर लाइंस क्लब बिलासपुर कैपिटल द्वारा कार्यशाला का सफल आयोजन
बिलासपुर. शासकीय माता शबरी नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में रेडक्रास के तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस पर। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. के. वर्मा ने स्वागत उद्बोधन के साथ एड्स बीमारी के गंभीर परिणाम के बारे में बताया। डॉ. के. के. श्रीवास्तव ने विश्व एड्स दिवस पर लोगों को जागरूकता होने के बारे में चर्चा की। डॉ. सी. एस ओनटेन ने एड्स के कारण लक्ष्य, परिणाम व हम कैसे सामाजिक वातावरण बना कर एड्स पीडित को समाज में स्थान दे सकते है बताया। डॉ. हरिलाल पोया ने शरीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के साथ तालमेल कर किसी भी बीमारी की जंग से कैसे जीत सकते है बताया। डॉ. रीनू बुन्देला ने बताया कि कैसे रोगो को छुपाना नहीं है बताना है, तभी हम निदान कर सकते है। डॉ. पी. के. शर्मा ने प्राकृतिक चिकित्सा पर जोर दिया है और बताया हम प्रकृति जुडकर स्वस्थ रह सकते है। इस अवसर पर लायंस क्लब के राष्ट्रीय रिपोर्ट अजय सिंह उपस्थित थे। छात्रा अंकिता जगत ने अपनी जिज्ञासावश कई सवाल पूछे इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. अर्चना शुक्ला रेडक्रास प्रभारी ने किया। इस कार्यशाला में डॉ. नाज बेंजामिन, डॉ. शशिकला सिन्हा, श्रीमती शोभा महिस्वर, डॉ. डी. के शुक्ला, डॉ. आर के तिवारी, डॉ यतिनदिनी पटेल, डॉ ललिता साह मिनाक्षी साहू, कु. त्रिवेणी सिंह, तथा कार्यालय के सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्राये उपस्थिति होकर, कार्यशाला का लाभ लिया।