केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर द बिलासपुर में की गई सफल हड़ताल

 

बिलासपुर. दसों केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर पूरे देश के पैमाने पर हड़ताल का आयोजन किया गया, सरकार द्वारा लेबर कोड लागू किए जाने,बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी,बैंक, बीमा, रेल सहित सभी सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण के विरोध को लेकर के पूरे देश के कर्मचारी, मजदूर, किसान, नौजवान हड़ताल पर है, इसी तरताम्य में बिलासपुर के केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा नेहरू चौक पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया,जिसमें वक्ताओं ने केंद्र सरकार की आम जनता विरोधी, श्रमिक विरोधी नीतियों की जमकर आलोचना की एवं सरकार से इन योजनाओं को वापस लेने की मांग की, अनेक कुर्बानियों से प्राप्त केंद्र सरकार श्रम कानून को लेबर कोड के माध्यम से स्थापित करना चाहती है जिसके काम के घंटे अनिश्चित हो जाएंगे एवं मालिकों को असीमित अधिकार प्राप्त हो जाएंगे जिसे लेकर पूरे देश के कर्मचारी एवं मेहनतकश आंदोलन रत हैं l समान काम के लिये समान वेतन की मांग की जा रही है l सभी विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती नहीं किये जाने एवं शिक्षित बेरोजगारों की विशाल फ़ौज लेकर के भी जबरदस्त आक्रोश है l किसान आत्महत्या को मजबूर है,खेती के दिनों में किसानों को बिजली नहीं मिलती है l खाद की समस्या है इसे लेकर किसान आंदोलनरत हैं l सरकार से यह अपील की गयी है कि वह आम जनता की इन मांगों पर अविलम्ब विचार करे l
आज की हड़ताल में लगभग 25 करोड़ से अधिक लोग शामिल रहे l आज की हड़ताल में साथी रवि बैनर्जी, साथी राजेश शर्मा, साथी नंद कश्यप, साथी मनोज मिरी, साथी ललन सिंह, साथी श्याम मूरत कौशिक, साथी एस के जैन,साथी पवन शर्मा, साथी अभय नारायण राय, साथी मजहर खान,साथी नारायण चौधरी, साथी रवि श्रीवास, साथी संगीता झा, साथी भूमिका, साथी बी डी मानिकपुरी, साथी सुखऊ निषाद, साथी देवेंद्र पटेल, साथी महेश श्रीवास, साथी विक्रांत शर्मा एवं साथी धीरज ने अपने विचार रखे l

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!