शिक्षा में सहभागिता हेतु विशेष संरक्षित कमार जनजाति के पालकों का एक दिवसीय पालक सम्मलेन सफलतापूर्वक संपन्न
नगरी-धमतरी. कलेक्टर पी.एस.एल्मा के मार्गदर्शन में नगरी विकासखण्ड अंतर्गत प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में अध्ययनरत विशेष संरक्षित कमार जनजाति के बच्चों के शैक्षणिक गुणात्मक विकास हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह के निर्देशन में नवपहल कर शिक्षा के क्षेत्र में अनूठी पहल करते हुए समग्र शिक्षा अंतर्गत विशेष संरक्षित जनजाति कमार समुदाय के कक्षा 1 से 8वीं में अध्ययनरत 147 शालाओं के बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए कमार बच्चों के पालकों का शिक्षा में सहभागिता हेतु दिनांक 11 दिसंबर 2021 को एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय “कमार पालक सम्मलेन” इंडोर स्टेडियम नगरी में विधान सभा क्षेत्र- सिहावा के विधायक तथा उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण डा. श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डा.श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव ने नगरी विकासखंड शिक्षा विभाग के इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए आयोजन को ऐतिहासिक बताया | उन्होंने कमार बच्चों के पालकों विशेषतः कमार बच्चों की माताओं द्वारा बनाये गए सहायक शिक्षण सामग्री टी.एल.एम्. प्रदर्शनी का अवलोकन कर कमार बच्चों के पालकों को शिक्षा के क्षेत्र में अपने बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किये | इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चन्द्रकान्त कौशिक ने कमार बच्चों के पालकों को शिक्षा का महत्व बताते हुए,अपने परिवार एवं समाज का विकास करने को कहा |
इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा कि समग्र शिक्षा अंतर्गत “कमार पालक सम्मलेन” के पूर्व नगरी विकासखंड के 147 ग्रामों के कमार बाहुल्य प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत कमार जनजाति के बच्चों के पालक,विशेषतः माताएं, मास्टर ट्रेनर्स शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से तीन दिवसीय ग्राम स्तरीय सहायक शिक्षण सामाग्री (टी.एल.एम्.) निर्माण कार्यशाला ग्रामस्तर पर आयोजित की गयी है | जिसमे कमार बच्चों के पालकों विशेषतः कमार बच्चों की माताओं द्वारा अपने बच्चो की शिक्षा की बेहतरी के लिए स्वयं आगे आकर स्थानीय परिवेश के अनुरूप छोटे-छोटे रोचक ज्ञानवर्धक शिक्षण मॉडल का निर्माण किया गया है | बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने कहा कि ग्राम स्तरीय टी.एल.एम्.निर्माण कार्यशाला के पश्चात नगरी विकासखंड के 147 ग्रामों के कमार बाहुल्य प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत कमार जनजाति के बच्चों के पालक,विशेषतः कमार बच्चों की माताओं को शिक्षा से जोड़ने हेतु जागरूकता लाने के लिए “कमार पालक सम्मलेन” आयोजित किया गया हैं | कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थितजनों द्वारा राष्ट्र गान किया गया, तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया | “कमार पालक सम्मलेन” के प्रथम सत्र में ग्रामों में बनायीं गयी सहायक शिक्षण सामाग्री (टी.एल.एम्.) के माध्यम से शालाओं में कक्षा शिक्षण में उपयोग में लाये जाने वाले शैक्षणिक सामग्रियों का प्रदर्शन किया गया| सम्मलेन में विषय आधारित लगाये गए सहायक शिक्षण सामाग्री (टी.एल.एम्.) की प्रदर्शनी का उपस्थित अतिथियों,जनप्रतिनिधियों सहित,अधिकारियो,नगरवासियों ने अवलोकन कर सराहना की |
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में शिक्षा संवाद अंतर्गत बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह,महेश कुमार नाग प्राचार्य,डी.के.सूर्यवंशी प्राचार्य,श्रीमती प्रबाह ठाकुर प्राचार्य,मोती लाल नेताम प्राचार्य सहित मास्टर ट्रेनर्स, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित किये जा रहे प्रमुख शैक्षिक योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी कमार बच्चों के पालकों को दी गयी, जिससे विशेष संरक्षित कमार जनजाति के विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास हो सके एवं उनके पालकगण शिक्षा के क्षेत्र में सहभागिता देकर अपने बच्चो एवं स्वयं का जीवन स्तर को उन्नति की ओर ले जा सकेंगें | कार्यक्रम में विधायक डॉ श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव ने कमार समुदाय के पालकों एवं कमार बच्चों की माताओं को शिक्षा में सहभागिता हेतु श्रीफल, पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया । कार्यक्रम में लखन लाल ध्रुव, रुद्रप्रताप नाग, अमृत लाल नाग, भानेंद्र ठाकुर, कमलेश मिश्रा, एल.एल.ध्रुव,सहा.वि.ख.शि.अधि. नगरी श्रीमती महेश्वरी ध्रुव,विकासखंड स्रोत समन्वयक बी.एम्.साहू,संकुल शैक्षिक समन्वयक सुरेन्द्र लोन्हारे,जिरू संजय रेड्डी,लोचन साहू,उमेश सोम,योगेन्द्र राजपूत,राजेश ध्रुव,जसपाल सिंह खनुजा प्रकाश साहू,के.रामटेके वासुदेव मरकाम,बी.आर.टंडन, मनीषा ठाकुर सहित अन्य कर्मचारी, संस्था प्रमुख, शिक्षक-शिक्षिकाएं,मास्टर ट्रेनर्स,एवं विभिन्न ग्रामों से आये हुए कमार बच्चों के पालकगण सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे| कार्यक्रम में मंच संचालन श्रीमती निशा साहू एवं पदुम लाल साहू व्याख्याता एल.बी.द्वारा किया गया |