June 26, 2024

कैफे में टॉयलेट सीट पर लिखी थी ऐसी बात, महिला को लगा गहरा सदमा; जानें पूरा मामला


लंदन. ईस्ट लंदन (East London) में टॉयलेट सीट पर लिखे कोट्स की वजह से एक कैफे को ट्रोल का सामना करना पड़ा. दरअसल, कैफे के टॉयलेट सीट पर लिखा था, ‘मुस्कुराइए, आपका वजन कम हो रहा है.’ इस कोट्स को देखकर एनोरेक्सिया से ठीक हुई महिला को गहरा सदमा लगा और उसने अपना अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके बाद कैफे को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा.

नोट्स ने महिला का डराया

रिपोर्ट के अनुसार, सियान ब्रैडली नाम की महिला ईस्ट लंदन में ब्रिक लेन के पास विंटेज रूम्स कैफे (Vintage Rooms Cafe) में थीं. जब वह महिला शौचालय में गईं तो उन्हें टॉयलेट सीट पर ‘मुस्कुराइए, आपका वजन कम रहा है’ लिखा हुआ एक नोट मिला. ब्रैडली ने बताया, ‘मैंने इसे ऐसे समय में देखा, जब मैं एनोरेक्सिया से रिकवरी कर रही हूं और इसने मुझे डरा दिया. इसके बाद मुझे बहुत गुस्सा आया.’

एनोरेक्सिया क्या है?

एनोरेक्सिया (Anorexia) एक मानसिक अवस्था है, जिसमें व्यक्ति अपने वजन बढ़ने को लेकर बहुत अधिक संजीदा हो जाते है. ऐसे लोगों को लगता है की अगर वो खाना खाएंगे तो मोटे हो जाएंगे, जिस वजह से वे खाना कर देते हैं और उनका खान-पान का समय भी गलत हो जाता है. ऐसे में लोग अत्यधिक डाइटिंग के साथ ही एक्सरसाइज का भी सहारा लेते है. खानपान में अनियमितता और कम खाना खाने की वजह से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है.

सोशल मीडिया यूजर्स ने जताई नाराजगी

ब्रैडली के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जताई और एक यूजर ने कहा, ‘यह भयानक है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, ‘यह बहुत ही गलत है.’ सारा रोज मैक्कैन नाम की एक यूजर ने कहा, ‘यह भयानक है! बहुत खेद है कि आपको यह देखना पड़ा.’

विवाद के बाद कैफे ने दी सफाई

विवाद बढ़ने के बाद विंटेज रूम्स (Vintage Rooms) ने बयान जारी किया और बताया, ‘हमें इसके बारे में अवगत कराया गया है और टॉयलेट की सीट पर लिखे कोट्स को हटाने के लिए उचित कार्रवाई की गई है. हालांकि हम टॉयलेट की अन्य तस्वीरों को भी सामने रखना चाहते हैं, जिसमें कई सकारात्मक संदेश हैं जो नहीं दिखाए गए हैं. हम अपने किसी भी ग्राहक को कोई नुकसान पहुंचाने का इरादा नहीं रखते हैं, वास्तव में पूरा कैफे पॉजिटिव कोट्स से भरा हुआ है.’

कैफे ने आगे कहा, ‘हम इससे होने वाले किसी भी नुकसान के लिए क्षमा चाहते हैं, यह कभी भी जानबूझकर नहीं किया गया था. हम एनोरेक्सिया से पीड़ित किसी भी व्यक्ति का पूरी तरह से समर्थन करते हैं और किसी भी तरह से आकार या रूप में स्थिति को बढ़ाना नहीं चाहेंगे. कैफे में लिखे गए सभी कोट्स फन के इरादे से लिखे गए हैं, न कि किसी को कोई परेशानी पैदा करने के लिए.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post PM मोदी ने की ओडिशा के पटायत साहू की तारीफ, जानिए क्यों हुआ ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जिक्र
Next post कुछ इस अंदाज में छुट्टियां मनाते नजर आए 68 साल के Vladimir Putin, तस्वीरें वायरल
error: Content is protected !!