करियर में बर्बादी का संकेत देते हैं ऐसे सपने, झेलना पड़ सकता है भयानक आर्थिक संकट

नई दिल्ली. स्वप्न शास्त्र में सपनों के बारे में बताया गया है. हर सपने का रहस्य और उसके फल अलग-अलग होते हैं. कुछ सपने ऐसे होते हैं जो इंसान को बराबर आते हैं. बराबर आने  वाले कुछ सपने इंसान के आगाह करने का काम करते है. आगे कुछ ऐसे सपनों के बारे में बता रहे हैं जो करियर में कुछ अनहोनी का संकेत दते हैं.

नदी में बहते हुए देखना 

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में खुद को बहते हुए देखना शुभ है. इस सपने का अर्थ है कि करियर में सकारात्मक लाभ मिलने वाला है. खासकर यदि सपने में नदी के बहाव की दिशा में खुद को देखना बेहद शुभ संकेत देता है. वहीं अगर सपने में  खुद को उलटी दिशा में बहते देखना अशुभ संकेत देता है. इस सपने का मतलब है कि करियर में नाकामयाबी मिलने वाली है.

सपने में खुद को छिपा हुआ देखना

अगर सपने में खुद को किसी वस्तु के पीछे छिपा हुआ देखना अशुभ संकेत देता है. इस सपने को करियर के लिहाज से नकारात्मक माना गया है. यह सपना इस बाद का संकेत देता है कि भविष्य में आपको भयानक आर्थिक संकट झेलना पड़ सकता है. इस सपने को बार-बार आना भी अशुभ संकेतक है.

सपने में आसमान में उड़ना 

सपने में आसमान में खुद को उड़ते देखना शुभ संकेत देता है. यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि भविष्य में करियर की ऊंचाइयों को छूने वाले हैं. इसके अलावा यह सपना सीधे तौर पर करियर में मिलने वाली बड़ी सफलता को बताता है. साथ ही आपके भाग्य उदय होने का ही संकेत देता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!