मरने से पहले मिलते हैं ऐसे संकेत, सपने में नजर आने लगती हैं ये अजीब चीजें
नई दिल्ली. मौत (Death) से सभी डरते हैं लेकिन उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना भी चाहते हैं. मरते समय कैसा महसूस होता है इसे लेकर कई खोज और अध्ययन भी चलते रहते हैं. मौत, उसके बाद आत्मा की यात्रा और मरने से पहले के संकेतों (Indications) आदि के बारे में धर्म-पुराणों में विस्तार से बहुत कुछ लिखा गया है. मरने से पहले मिलने वाले संकेतों के बारे में बात करें तो इसमें सपने बहुत अहम हैं. स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) में भी सपनों के बारे में बताया गया है जो मौत का संकेत देते हैं. आज हम ऐसे ही सपनों (Dreams) और संकेतों के बारे में जानते हैं जो मौत के करीब होने का इशारा देते हैं.
मरने से पहले मिलते हैं ऐसे संकेत
– ऐसा सपना आए जिसमें दिन के उजले आसमान में भी तारे दिखाई दें या इंद्रधनुष नजर आए तो उस व्यक्ति की मृत्यु करीब हो सकती है.
– सपने में खुद को किसी ऐसे गड्ढे या खाई में देखना, जहां से तमाम कोशिशों के बाद भी निकल नहीं पा रहे हों तो यह मरने से पहले का संकेत हो सकता है.
– यदि सपने में खुद को लौकी, नींबू, ककड़ी और तरबूज खाते देखें तो यह मौत का इशारा है. यदि मृत्यु न भी हो तो व्यक्ति को मौत जैसा कष्ट उठाना पड़ सकता है.
– जिन लोगों को पानी या तेल में अपनी परछाई दिखाई न दे, उनकी भी मौत नजदीक होती है.
– सपने में खुद को मंदिर से, पलंग से या घोड़े से गिरते हुए देखे तो उसकी मौत भी करीब आ चुकी होती है. ऐसे लोगों को महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए क्योंकि कुंडली में ग्रह-दशाएं खराब होने पर भी ऐसे सपने बार-बार आते हैं.
– सपने में अपने सिर के ऊपर गिद्ध मंडराते देखना भी अशुभ होता है.
– सपने में सोलह श्रृंगार की हुई महिला लाल कपड़ों में दिखे और व्यक्ति खुद को उसके साथ संबंध बनाते देखे तो उसकी जल्द ही मृत्यु हो जाती है.
Related Posts

क्या है इस धर्म में शवों के अंतिम संस्कार का तरीका? सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया मामला!

चैत्र नवरात्रि में गलती से भी न पहनें ऐसे कपड़े, झेलनी पड़ सकती है मां दुर्गा की नाराजगी
